यूपी में बीजेपी का 300+ का दावा, अपना दल और निषाद पार्टी से मिलकर लड़ेंगे चुनाव

यूपी में बीजेपी का 300+ का दावा, अपना दल और निषाद पार्टी से मिलकर लड़ेंगे चुनाव
X
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि यूपी में सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ा जाएगा। अपना दल की मुखिया अनुप्रिया पटेल ने यूपी में योगी सरकार के कार्यों को भी सराहा।

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उत्तर प्रदेश (UP) के विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2022) में 300 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा किया है। साथ ही अपना दल (Apna Dal) और निषाद पार्टी (Nishad Party) से मिलकर यूपी में विधानसभा चुनाव जीतने का भी ऐलान किया है। दिल्ली में बीजेपी की बैठक में अहम फैसलों से अवगत कराया गया।

इस मौके पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि यूपी में सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ा जाएगा। निषाद पार्टी के साथ ही अपना दल के साथ भी गठबंधन किया गया है। उन्होंने कहा कि हम सबको साथ लेकर चलेंगे। उन्होंने कहा कि यूपी में 300 से अधिक सीटें जीतकर लाएंगे। उन्होंने यूपी में कराए गए कार्यों से भी अवगत कराया। जेपी नड्डा ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में और योगी जी के अथक प्रयासों से आज यूपी में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। बात चाहे शिक्षा की हो, कनेक्टिविटी की हो, निवेश की हो, हर जगह बड़े स्तर पर काम हुआ है।

उन्होंने कहा कि आज यूपी में लॉ एंड आर्डर जितना बेहतर है, ऐसा पहले कभी नहीं रहा। पांच साल पहले की बात की जाए तो माफियाओं का गिरोह का सरकारी संरक्षण में काम कर रहा था। आम आदमी भयभीत था। लेकिन अब कानून व्यवस्था पूरी तरह से आम जनता के लिए है।

अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल ने कहा कि हम एनडीए का हिस्सा रही हैं। हमें जनता का समर्थन प्राप्त हुआ है। हमारे संयुक्त प्रयास से हमारे संगठन को मजबूती मिली है। उन्होंने कहा कि यूपी में डबल इंजन सरकार ने दोगुनी रफ्तार से काम किया है। उन्होंने कहा कि हम एनडीए के लिए हितों में काम कर रहे हैं। योगी सरकार में विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में जनता का भरपूर आशीर्वाद मिलेगा।

निषाद समाज के नेता संजय निषाद ने कहा कि मत्स्य मंत्रालय अलग होने से फायदा हुआ है। मछुआरा समाज की दिक्कतों का समाधान हुआ है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने कोई भी विकास नहीं किया गया। बीजेपी ने सबको भागीदारी दी है। बीजेपी ने पिछड़ों को भागीदारी दी है। जनता जो करती है, वो करके दिखाती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जो सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है, उससे कहीं ज्यादा संख्या में जीत दर्ज करेंगे।

बता दें कि पिछले चुनाव में अपना दल ने 11 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जबकि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के ओमप्रकाश राजभर के साथ गठबंधन किया गया था। यह पहला मौका है, जबकि ओमप्रकाश राजभर समाजवादी पार्टी से गठबंधन किया है, वहीं बीजेपी को निषाद पार्टी से पहली बार गठबंधन का साथी भी मिला है।


Tags

Next Story