किसान नेता राजेश चौहान ने योगी सरकार को दी चेतावनी, कहा- मांगें नहीं मानी तो होगा बड़ा आंदोलन, टिकैत बंधुओं को भी घेरा

किसान नेता राजेश चौहान ने योगी सरकार को दी चेतावनी, कहा- मांगें नहीं मानी तो होगा बड़ा आंदोलन, टिकैत बंधुओं को भी घेरा
X
बीकेयू (अराजनैतिक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान आज फतेहपुर पहुंचे। यहां उन्होंने योगी सरकार के साथ ही नरेश टिकैत और राकेश टिकैत पर बड़ा बयान दिया। पढ़िये यह रिपोर्ट...

भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान (Rajesh Singh Chauhan) ने सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की सरकार को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि अगर यूपी सरकार (UP Government) किसानों से जुड़े मुद्दों का हल नहीं निकाला जाता तो बड़ा आंदोलन (Big Agitation) छेड़ा जाएगा। यही नहीं, उन्होंने बीकेयू (BKU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत (Naresh Tikait) और राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) पर भी हमला बोला है। कहा है कि हम राजनीति नहीं करते, हम केवल महेंद्र सिंह टिकैत के सिद्धांतों को मानने वाले लोग हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फतेहपुर पहुंचे बीकेयू (अराजनैतिक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान ने कहा कि हमारा संगठन महात्मा महेंद्र सिंह टिकैत के सिद्धांतों पर बना है। हमने यह संगठन इसलिए बनाया ताकि कोई राजनीति किए बगैर किसानों के हित के लिए लड़ेगा। उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में यूपी बीजेपी ने जो किसानों के लिए वादे किए थे, वो अभी तक पूरे नहीं हो सके हैं। इस सिलसिले में हम सीएम योगी से मिलेंगे और मांग करेंगे कि घोषणा पत्र में किसानों के लिए जो वायदे किए थे, उन्हें पूरा करें। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर बीजेपी सरकार मांगों को पूरा नहीं करती तो हम बड़ा आंदोलन करेंगे।

टिकैत बंधुओं पर भी किया प्रहार

राजेश सिंह चौहान ने नरेश टिकैत और राकेश टिकैत पर भी कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि दोनों भाई केवल राजनीति करते हैं। हम उनसे अलग हो गए हैं, लेकिन वो अब हमारे नाम पर राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नरेश टिकैत और राकेश टिकैत का मेरे ऊपर कोई एहसान नहीं है। राकेश टिकैत को संगठन में 11 साल के कार्य करने का अनुभव है, जबकि मैंने 33 साल संगठन के लिए काम किया। आप अंदाजा लगा सकते हैं कि 11 या 33 साल में से कौन सीनियर होगा।

उन्होंने कहा कि हमने अपने संगठन के लिए किसानों को एकजुट करने का काम शुरू कर दिया है। हम केवल प्रदेश में ही नहीं, बल्कि देश भर में किसानों की समस्याएं उठाएंगे और इनका समाधान भी कराएंगे।

Tags

Next Story