भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कांवड़ यात्रा पर सवाल उठाए, कहा- इस पर लगनी चाहिए रोक

भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कांवड़ यात्रा पर सवाल उठाए, कहा- इस पर लगनी चाहिए रोक
X
भाकियू नेता नरेश टिकैत ने रुड़की में डाक कांवड़ यात्रा के दौरान हुए संघर्ष में मारे गए मुजफ्फरनगर निवासी कार्तिक बालियान के घर जाकर शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी। पढ़िये क्या कहा...

भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत (Naresh Tikait) ने कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि डाक कांवड़ यात्रा से जहां आम जनता को परेशानी आती है तो वहीं हादसे भी होते हैं। ऐसे में सरकार को डाक कांवड़ यात्रा पर रोक लगानी चाहिए।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भाकियू नेता नरेश टिकैत ने रुड़की में डाक कांवड़ यात्रा के दौरान हुए संघर्ष में मारे गए मुजफ्फरनगर के सिसौली निवासी कार्तिक बालियान की मौत की भी जांच कराने की बात की। कार्तिक बालियान सेना में तैनात थे और कांवड यात्रा के लिए छुट्टी लेकर घर आए थे।

नरेश टिकैत ने कार्तिक बालियान के घर जाकर शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि कांवड़ यात्रा आए दिन सड़क हादसे होते हैं। शिवरात्रि पर कांवड़ यात्रा एक धार्मिक परंपरा है, लेकिन डाक कांवड़ यात्रा पर रोक लगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि डाक कांवड़ से जहां सड़कों पर हादसों का खतरा बढ़ जाता है तो वहीं आम लोगों को भी ट्रैफिक जाम की समस्या झेलनी पड़ती है।

उन्होंने कहा कि डाक कांवड़ यात्रा लेकर चलने वाले सभी यातायात नियमों का उल्लंघन करते हैं। इस पर रोक होनी चाहिए। नरेश टिकैत ने उत्तराखंड सरकार से मांग की कि कार्तिक बालियान प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। बता दें कि मुजफ्फरनगर के सिसौली के रहने वाले कार्तिक बालियान कांवड़ लेने गए थे।

रुड़की में यूपी और हरियाणा के डाक कांवड़ियों के बीच विवाद हुआ था। आगे चलने के विवाद में सिर पर डंडा लगने से कांवड़िए कार्तिक बालियान की मौत हो गई थी। मामले में पुलिस ने हमले में चार कांवड़ियों को हिरासत में लिया था। कार्तिक बालियान के घर पर मातम पसरा है। तमाम क्षेत्र के लोग कार्तिक बालियान के घर पहुंचकर शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दे रहे हैं।

Tags

Next Story