प्रदेश के इस जिले में मिले ब्लैक फंगस के दो और मरीज, एक की मौत से मचा हड़कंप

प्रदेश के इस जिले में मिले ब्लैक फंगस के दो और मरीज, एक की मौत से मचा हड़कंप
X
ब्लैक फंगस के दो और मरीजों के मिलने से अब तक कुल मरीजों की संख्या चार हो गई। इनमें से एक की इलाज के दौरान लखनऊ ले जाते समय मौत हो गई।

कोरोना की दूसरी लहर देश के साथ ही प्रदेश में भी हल्की पड़ने लगी है। (Lockdown) लॉकडाउन से लेकर कई प्रयासों के बाद कोरोना संक्रमण के नये मामलों में गिरावट शुरू हो गई है, लेकिन इस बार ब्लैक फंगस ने डॉक्टरों की चिंता को फिर से बढ़ा दिया है। इसी वजह से देश के साथ ही प्रदेश में भी ब्लैक फंगस के मरीजों का सामने आना है। इतना ही नहीं शहाजहांपुर जिले में ब्लैक फंगस से एक मरीज की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, शाहजहांपुर जिले में (Black Fungus) ब्लैक फंगस के दो और मरीजों के मिलने से अब तक कुल मरीजों की संख्या चार हो गई। इनमें से एक की इलाज के दौरान लखनऊ ले जाते समय मौत हो गई। जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने मंगलवार को बताया कि शाहजहांपुर में ब्लैक फंगस के अब तक चार मरीज मिले हैं। जिनमें से सोमवार की रात एक महिला की इलाज के लिए लखनऊ ले जाते समय मौत हो गई। जबकि तीन अन्य का दिल्ली एवं लखनऊ के पीजीआई में इलाज चल रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी एसपी गौतम ने बताया कि सोमवार तक ब्लैक फंगस के दो मरीजों की पुष्टि हुई थी परंतु आज उनकी संख्या चार हो गई है। उन्होंने बताया कि जो मरीज नेत्र सर्जन या नाक कान गला के चिकित्सकों के पास निजी तौर पर पहुंच रहे हैं, उन चिकित्सकों की जानकारी पर मरीजों से संपर्क करके उनकी पहचान की जा रही है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए लखनऊ भेजा जा रहा है।

Tags

Next Story