सपा नेता के अस्पताल में जिंदगी से जंग लड़ रही बच्ची के परिजनों से ब्लैकमेलिंग, पीड़ित परिवार ने अखिलेश यादव से लगाई गुहार

यूपी के मुजफ्फरनगर से एक बड़ी ही निष्ठुरता का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार मुजफ्फरनगर के एक अस्पताल में एक बच्ची करीब 15 दिनों से एक अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही है। बीमार बच्ची के पिता मजदूर हैं। वहां भर्ती बच्ची की हालत बिगड़ती जा रही है तो अस्पताल प्रशासन खर्च तीन गुणा बढ़ा रहा है। जोकि यह एक तरह की ब्लैकमेलिंग ही है। यह अस्पताल सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव स्वरूप का बताया जा रहा है। आईएएस अफसर सेल्वा कुमारी जयराजन से भी इस बच्ची को बचाने में मदद करने की गुहार लगाई गई है।
पूर्व सीएम अखिलेश यादव से बच्ची के पिता ने की अपील
यूपी के पूर्व सीएम एवं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी इस बच्ची की मदद करने का निवेदन किया गया है। परिजनों का कहना है कि आपने ऐसे बहुत से बच्चों की मदद की है। वहीं बच्ची के पिता ने आरोप लगाया कि गौरव स्वरूप ने कोई मदद नहीं की है। अखिलेश यादव जी ऐसे निष्ठुर नेता आपके अनुनायी नहीं हो सकते हैं। कृपया आप हमारी मदद करवाएं। बताया जा रहा है बच्ची के पिता बुरी तरह से परेशान हैं।
@KapilDevBjp मंत्री जी सीएमएस कह रहे है कि यह धर्मशाला नही है। बिना पैसे के इलाज नही करेंगे। आप जाति धर्म से हमेशा ऊपर उठकर काम करते हैं। इनकी सहायता कीजिये।
— Aasmohammad kaif (@AasReports) December 15, 2020
यूपी सरकार की ओर नहीं मिल रही कोई मदद
दूसरी ओर यूपी सरकार पर भी बच्ची के परिजनों की ओर किसी भी प्रकार की मदद नहीं किये जाने का आरोप लगाया जा रहा है। इस मामले पर यूपी के स्वास्थ्य मंत्री कपिल देव और सीएमएस कह रहे है कि यह धर्मशाला नहीं है। बिना पैसे के इलाज नहीं करेंगे। यूपी सरकार की ओर से लगातार जाति धर्म से हमेशा ऊपर उठकर काम किये जाने के दावे किये जाते रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS