UP: सिलेंडर फटने से हादसे में एक की मौत, कई घायल, CM योगी ने दिए ये जांच के निर्देश

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में सोमवार की देर रात सिलेंडर फटने (cylinder burst) से एक बड़ा धमाका (blast) हो गया। जिसमें एक युवक की मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जिस घर में ये घमाका हुआ है, वह घर भी क्षतिग्रस्त हो गया। घटना से आसपास के इलाके में हडकंप मच गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। जबकि घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने शोक प्रकट कर घायलों के उचित उपचार के निर्देश दिए हैं।
Uttar Pradesh | Several people were injured due to a cylinder blast that occurred in Lucknow's Bakshi Ka Talab area. Injured rushed to hospital, police on the spot. Nearby houses damaged, rescue operation underway
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 3, 2022
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के मुताबिक घटना लखनऊ के बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र के बरगदी गांव की है। सोमवार की रात गांव के एक घर में अचानक तेज धमाका हुआ। धमाके की आवाज बहुत तेज थी जिससे सुनकर गांववाले डर गए। ग्रामीणों ने तेज विस्फोट की सूचना तत्काल पुलिस को दी। तेज धमाके की सूचना से पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया। पुलिस तुरंत घटना स्थल पर पहुंची। जहां पुलिस को सात लोग घायल अवस्था में मिले। तभी पता चला कि धमाका सिलेंडर फटने से हुआ है। पुलिस ने सभी को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर्स ने 30 साल के जुबैर को मृत घोषित कर दिया। घटना में घायल जाकिरा, सलमान, समर, शबनम, सैफ और असलम का इलाज जारी है। पुलिस के अनुसार ग्रामीणों ने बताया कि परिवार के एक रिश्तेदार के पास पटाखे बनाने का लाइसेंस था। इसलिए धमाके की आवाज सुनकर ग्रामीणों को लगा की आवाज पटाखों के धमाके की ही है।
सीएम योगी ने जताया दुख
सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतक के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही जिलाधिकारी और पुलिस विभाग के अधिकारियों को मौके पर पहुंचने का आदेश दिया गया है।
UP CM Yogi Adityanath expressed grief over the loss of lives due to a cylinder explosion in Lucknow. Proper treatment should be given to the injured. Instructions to DM and high officials have been given to reach the spot: CMO
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 3, 2022
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS