सीतापुर में घर के भीतर खून से लथपथ महिला का शव मिला, इलाके में सनसनी, ग्रामीण बोले- गला रेता गया

सीतापुर में घर के भीतर खून से लथपथ महिला का शव मिला, इलाके में सनसनी, ग्रामीण बोले- गला रेता गया
X
उत्तर प्रदेश के सीतापुर के मानपुर के मारुछी में घर के भीतर महिला का खून से लथपथ शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया। हत्या या आत्महत्या की जांच में जुटी पुलिस।

उत्तर प्रदेश के सीतापुर (Sitapur) के मानपुर के मारुछी में घर के भीतर महिला का खून से लथपथ शव (Dead Body) मिलने के बाद हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने वारदात की सूचना मृतका के पति के साथ ही पुलिस (Police) को भी दी। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। यह आत्महत्या (Suicide) है या हत्या (Murder), तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। बहरहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेजा है ताकि आगे की कार्रवाई शुरू हो सके।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मारुछी निवासी इशफाक अपनी पत्नी कैसर और तीन बच्चों के साथ अपने ताऊ के घर रह रहा था। इशफाक सिधौली के भंडिया के पास रमदाना गांव के मदरसे में पढ़ाता है। उसकी बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है, जबकि दो बेटे हैं। बेटों का नाम तालिब और अनस है और दोनों छोटे हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार सुबह बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनी। जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो वहां कैसर का शव खून से लथपथ मिला। ग्रामीणों का कहना है कि कैसर के गले पर जिस तरह से तेजधार हथियार के निशान हैं, उससे लगता है कि यह हत्या का मामला है। ग्रामीणों ने जब इस घटना की सूचना कैसर के पति इशफाक को दी तो वो तुरंत घर के लिए निकल पड़ा। ग्रामीणों ने साथ ही पुलिस को भी सूचना दे दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और घटनास्थल का बारिकी से मुआयना किया। पुलिस का कहना है कि इशफाक और उसके बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है और बयान देने की स्थिति में नहीं है। शुरुआती जांच में लग रहा है कि यह मामला आत्महत्या का भी हो सकता है, लेकिन हर पहलु को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है।

थाना प्रभारी अरविंद कटियार का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी कि यह आत्महत्या का केस है या हत्या का। बहरहाल, पुलिस करीबियों से पूछताछ कर रही है। अगर यह हत्या का मामला है तो आरोपी करीबी हो सकता है। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले का जल्द पर्दाफाश किया जाएगा।

Tags

Next Story