नोएडा में दीवार गिरने से चार लोगों की दर्दनाक मौत, 9 घायल, सीएम ने मुआवजा राशि का किया ऐलान

नोएडा में दीवार गिरने से चार लोगों की दर्दनाक मौत, 9 घायल, सीएम ने मुआवजा राशि का किया ऐलान
X
नोएडा के सेक्टर 21 की जलवायु विहार सोसाइटी की दीवार गिरने से बड़ा हादसा हो गया है। जिसमें 4 लोगों की मौत की खबर आ रही है। सीएम ने मृतकों के परिजनों के लिए चार-चार लाख रुपये की मुआवजा राशि का एलान किया है।

नोएडा के एक पॉश इलाके में एक आपर्टमेंट की दीवार गिरने से बड़ा हादसा हो गया, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। हादसे में नौ लोग घायल हुए हैं। इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रेस्क्यू टीमें मलबा हटाने के काम में जुटी हैं, लिहाजा मौतों की संख्या बढ़ सकती है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों के लिए चार-चार लाख रुपये की मुआवजा राशि का ऐलान किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नोएडा के सेक्टर 21 की जलवायु विहार सोसाइटी में पिछले कई दिनों से नाली की मरम्मत का कार्य चल रहा था। इसी दौरान आज सुबह सोसाइटी की 100 मीटर लंबी चारदीवारी गिर गई। इसके चलते कई लोग दीवार के नीचे दब गए। हादसा होते ही घायलों के बीच चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग घायलों की मदद के लिए दौड़े लेकिन मलबे के नीचे से लोगों को निकालने में नाकामयाब रहे।

लोगों की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के साथ ही दमकल और स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गई। जेसीबी की मदद से मलबा हटाया गया। इसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। जिला अस्पताल में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कैलाश अस्पताल में उपचाराधीन दो अन्य लोगों ने भी दम तोड़ दिया।

घटना पर नोएडा के डीएम सुहास एलवाई ने कहा कि नोएडा अथॉरिटी की तरफ से ठेके पर सोसाइटी की नाली की रिपेयरिंग का काम कराया जा रहा था। बताया गया कि नाली की ईंटें निकालते समय यह हादसा हुआ। हादसे की वजह की जांच कराई जा रही है। मौके पर अब भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

CM योगी ने शोक जताया, चार लाख के मुआवजे का किया ऐलान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने आपदा राहत कोष से सभी मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की मुआवजा राशि का ऐलान किया है। साथ ही, सभी घायलों का समुचित उपचार कराए के निर्देश दिए हैं।


Tags

Next Story