मेरठ में शादी के बाद भी प्रेमी से मिलने पहुंची युवती, गुस्साए परिजनों ने रच डाली खौफनाक साजिश

उत्तर प्रदेश के मेरठ में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप प्रेमिका के भाई, उसके जीजा और दो दोस्तों पर है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमों का गठन किया है। इस वारदात से इलाके में सनसनी फैली है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोदीपुरम के पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के दुल्हैड़ा गांव में एक युवती का गांव के ही रहने वाले अजय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती के परिजनों को जब इसकी भनक लगी तो उन्होंने आनन-फानन में उसकी शादी करा दी।
आरोप है कि शादी के बाद जब युवती गांव लौटी तो अजय की दोबारा उससे मुलाकात हो गई। युवती के परिजनों ने दोनों को एक साथ मिलते देख लिया। इसके बाद युवती के भाई ने अजय की हत्या करने की साजिश बना ली।
पुलिस के मुताबिक आरोपी दीपू रात को अजय को उसके घर से लेकर गया था। जब काफी देर बात भी अजय नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। इस दौरान सोमवार सुबह परिजनों को पता चला कि अजय का शव गांव के श्मशानघाट के पास पड़ा है। रोते-बिलखते परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद आरोपी दीपू समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। एसपी सिटी विनीत कुमार ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने आरोपी पक्ष के कुछ लोगों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की है। स्थानीय पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS