प्रेमिका को एंड्रॉयड फोन देने के लिए प्रेमी ने युवक को उतारा मौत के घाट, जानें फिर क्या हुआ

प्यार एक ऐसा नशा है, जिसमें व्यक्ति किसी भी हद तक जा सकता है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश में ताजनगरी आगरा से आया है। यहां पर एक प्रेमी अपनी प्रेमिका को खुश करने के लिए उसे एंड्रॉयड फोन देना चाहता था। लेकिन, एंड्रॉयड फोन के लिए प्रेमी ने ऐसा कदम उठा लिया, जिसे कोई सोच भी नहीं सकता, कि क्या कोई ऐसा भी कर सकता है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, आगरा के थाना सैंया में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को एंड्रॉयड फोन देने के लिए एक व्यक्ति की हत्या कर दी। ग्रामीण आगरा के एसपी ने बताया कि गर्लफ्रेंड को एंड्रॉयड फोन दिलाने के लिए मोनू और सुमित ने मिलकर जितेंद्र की हत्या कर दी। दोनों को हिरासत में ले लिया गया है।
उत्तर प्रदेश: आगरा के थाना सैंया में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को एंड्रायड फोन देने के लिए एक व्यक्ति की हत्या कर दी। ग्रामीण आगरा के SP ने बताया, "गर्लफ्रेंड को एंड्रायड फोन दिलाने के लिए मोनू और सुमित ने मिलकर जितेंद्र की हत्या कर दी। दोनों को हिरासत में ले लिया गया है।"(11.1) pic.twitter.com/aAS6Ka0mOV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 12, 2021
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक की जितेंद्र पुत्र सुनहरी निवासी चमरपुर डांग, घियावली, धौलपुर के रूप में की गई थी। जितेंद्र सैंया में बहन के घर आया था। जितेंद्र 5 जनवरी को सैंया में बहन के घर से निकलने के बाद लापता हो गया था। जिसके बाद परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। एसपी सत्यजीत गुप्ता ने बताया जितेंद्र की हत्या गांव इमली बस्ती निवासी मोनू और सुमित ने की थी। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस पुछताछ में मोनू ने बताया कि उसकी प्रेमिका ने एंड्रॉयड फोन की डीमांड की थी। लेकिन मेरे पास इतने पैसे नहीं थे कि मैं उसे मोबाइल दिला सकूं। आकाश का साला जितेंद्र धौलपुर से अधिक्तर यहां आता था, उसके पास मोबाइल था। उसने मोबाइल देखने के लिए मांगा। मगर, जितेंद्र ने मोबाइल नहीं दिया। इसके बाद मोनू ने मन में ठान लिया था कि वह उससे फोन लेकर ही रहेगा।
तीन जनवरी को जितेंद्र अपनी बहन के यहां पर आया था। फिर से मोनू फोन मांगने के लिए जितेंद्र के पास पहुंच, लेकिन उसने देने से मना कर दिया। इसके बाद मोनू ने अपने साथी सुमित के साथ जितेंद्र से फोन छिनने का प्लान बनाया। जितेंद्र को खेत पर आता देख उसने उसे पकड़ लिया और फोन छिनने की कोशिश करने लगा। जितेंद्र, मोनू और सुमित के बीच छीना छपटी हुई। इस दौरान दोनों ने जितेंद्र का गला दबा दिया और फोन छीन लिया। इसके बाद उसके शव को एक खेत में फेंक कर फरार हो गए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS