हरदोई और संभल में प्रेमिकाओं से मिलने गए प्रेमियों की जमकर पिटाई, फिर सुना दी तालिबानी सजा, देखिये वीडियो

उत्तर प्रदेश के हरदोई (Hardoi) और संभल (Sambhal) जिले में दो प्रेमियों (Boyfriend) को रात के समय अपनी प्रेमिकाओं (Girlfriend) से मिलना महंगा पड़ गया। पकड़े जाने के बाद दोनों प्रेमियों की जमकर पिटाई कर दी गई। दोनों ही मामलों में फैसला हुआ कि सुबह होने पर फिर से उन्हें पीटा जाएगा ताकि उनके होश ठिकाने लग जाए। हालांकि पुलिस (Police) ने वक्त रहते ही एक प्रेमी को मुक्त करा लिया है, लेकिन दूसरे मामले में पुलिस अभी तक पीड़ित की पहचान से इनकार कर रही है। पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहे हैं, उसकी जांच की जा रही है। अगर यह घटना उनके क्षेत्र में होगी तो आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। ऐसे में हरिभूमिडॉटकॉम भी इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो हरदोई के शाहाबाद कस्बे का बताया जा रहा है। यहां एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा। परिजनों ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया। इसके बाद प्रेमी को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद उसे पेड़ से बांधा, जहां गांव के कई अन्य लोगों ने भी उसे बुरी तरह पीटा। किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस को मामले की जानकारी मिली। शाहाबाद कोतवाल सुरेश मिश्रा ने बताया कि वायरल वीडियो के मामले में जांच की जा रही है। अगर यह घटना हमारे क्षेत्र की है तो आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
संभल में भी परिजनों के हत्थे चढ़ा प्रेमी
यूपी के संभल जिले में भी अपनी प्रेमिका से मिलने गया प्रेमी परिजनों के हत्थे चढ़ गया। लड़की के परिजनों ने उसे रात भर जानवरों के साथ खूंटे से बांधकर रखा। इसके बाद सुबह उसे पेड़ से बांधने की तैयारी चल रही थी ताकि अन्य लोग भी उस पर हाथ साफ कर सके। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कराया।
मीडिया रिपोर्ट के हवाले से बताया जा रहा है कि यह घटना नखासा थाना क्षेत्र के गांव में अमरोहा जिले के आदमपुर थाना इलाके की है। यहां एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था, लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद युवक को पकड़कर उसे पीटा और रात भर जानवरों के साथ खूंटे से बांध दिया। इसके बाद सुबह उसे पेड़ से बांधकर दोबारा पिटाई की तैयारी थी। पुलिस को घटना की जानकारी मिली तो तुरंत मौके पर पहुंचकर आरोपी को ग्रामीणों के चंगूल से मुक्त कराया। पुलिस का कहना है कि आरोपी का नाम कुलदीप है। दोनों पक्ष आरोप लगा रहे हैं। मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS