यूपी में स्टेज पर चढ़ी दुल्हन को हर्ष फायरिंग करना पड़ा भारी, वायरल वीडियो देख पुलिस ने पिता पर दर्ज की एफआईआर

यूपी में स्टेज पर चढ़ी दुल्हन को हर्ष फायरिंग करना पड़ा भारी, वायरल वीडियो देख पुलिस ने पिता पर दर्ज की एफआईआर
X
प्रतापगढ़ में दुल्हन द्वारा वरमाला की रस्म से ठीक पहले की गई हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। प्रतापगढ़ पुलिस ने इसका संज्ञान लेते हुए बड़ी कार्रवाई की है। जानिये पूरा मामला...

उत्तर प्रदेश में शादी के दौरान दुल्हन की ओर से की गई हर्ष फायरिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को देखने के बाद कुछ लोग जहां दबंग दुल्हन के ससुरालियों को उससे बचकर रहने की नसीहत दे रहे हैं, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो इसे एक नए युग की शुरुआत बता रहे हैं। बहरहाल, हकीकत यह भी है कि इस वायरल वीडियो से दुल्हन के परिजन जरूर मुसीबत में फंस गए हैं। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर जहां दुल्हन के पिता को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं उसके चाचा के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रतापगढ़ के पुरवा गांव में गिरिजा शंकर पांडे की बेटी रूप का विवाह 30 मई को तय हुआ था। बारात के स्वागत के बाद वरमाला की रस्म के लिए दुल्हन को स्टेज पर आना था। रात करीब 11 बजे लाल जोड़े में सजी दुल्हन रूपा वरमाला के लिए पहुंची। दूल्हे ने उसे स्टेज पर चढ़ने में मदद करने के लिए हाथ आगे बढ़ाया, लेकिन रूपा ने हाथ पकड़ने से पहले पास में खड़े चाचा रामबाज पांडे की लाइसेंसी रिवाल्वर ले ली और इससे पहले कि कोई कुछ भी समझ पाता, सीधे हवा में पिस्तौल का रूख कर फायरिंग कर दी।

इसके बाद बेहद ही दबंग अंदाज में हाथ आगे बढ़ाया और स्टेज पर चढ़ गईं। वहां मौजूद लोगों ने इस पर तालियां बजाना शुरू कर दिया। इसके बाद खुशी खुशी सब रस्में पूरी हुईं और रूपा विदा होकर अपने ससुराल पहुंच गई। रूपा ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उसकी हर्ष फायरिंग पिता और चाचा पर भारी पड़ेगी।

अगले दिन ही वायरल हुआ वीडियो

दरअसल, किसी ने रूपा की ओर से हवाई फायरिंग करने का वीडियो अपने कैमरे में कैद कर लिया और अगले ही दिन इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। ट्वीटर पर यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस के आला अधिकारी भी सकते में आ गए।

पिता और चाचा पर दर्ज हुआ केस

एसपी आकाश तोमर ने तुरंत स्थानीय पुलिस को आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने के निर्देश दिए। स्थानीय दारोगा बलवंत सिंह की तहरीर पर मामला दर्ज कर आरोपी पिता को गिरफ्तार भी कर लिया गया। हालांकि उन्हें मंगलवार को एसडीएम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद रिहा कर दिया गया।

एसपी आकाश तोमर ने बताया कि उक्त प्रकरण में लाइसेंसी रिवाल्वर इस्तेमाल हुई थी। ऐसे में इस रिवाल्वर का लाइसेंस रद करने के लिए प्रशासन को लिखा गया है। उन्होंने बताया कि हर्ष फायरिंग पर कानूनन प्रतिबंध है। इससे किसी की भी जान जा सकती है। लोगों को इससे स्वयं भी बचना चाहिए और किसी दूसरे को ऐसा करते देखें तो तुरंत पुलिस को सूचना देनी चाहिए।

Tags

Next Story