बरेली में देवर ने भाभी का सिर कूचकर की हत्या, मासूम भतीजी लगाती रह गई जान बख्श देने की गुहार... वजह सुनकर परिजन सदमे में

बरेली में देवर ने भाभी का सिर कूचकर की हत्या, मासूम भतीजी लगाती रह गई जान बख्श देने की गुहार... वजह सुनकर परिजन सदमे में
X
सुभाषनगर के मढ़ीनाथ स्थित शांति विहार कॉलोनी निवासी विनिता वारदात वाले दिन अपने देवर और छह साल की बेटी के साथ घर पर अकेली थी। इस दौरान आरोपी देवर ने पत्थर से उसके सिर पर वार कर दिया। मासूम अपनी मां की जान बख्श देने की गुहार लगाती रही, लेकिन आरोपी को जरा भी दया नहीं आई।

उत्तर प्रदेश के बरेली से एक सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है। यहां एक देवर ने अपनी ही गर्भवती भाभी का सिर पत्थर से कूचकर उसकी हत्या कर दी। हैरत की बात यह है कि उसकी भतीजी मां की जान बख्श देने की गुहार लगाती रही, लेकिन आरोपी के सिर पर खून इस कदर सवार था कि उसे मासूम पर भी दया नहीं आई। पुलिस ने बच्ची द्वारा पूरी वारदात का खुलासा होने के बाद आरोपी देवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुभाषनगर के मढ़ीनाथ स्थित शांति विहार कॉलोनी निवासी विनिता अपने पति प्रदीप, बेटी कोमल, सास सुनीता, ससुर राजकुमार और देवर आकाश के साथ रह रही थी। प्रदीप को पांच दिन पहले कासगंज में काम मिला था, जिस कारण वो वहां चला गया। प्रदीप जिस दिन घर से गया, उसी दिन ससुर राजकुमार भी अपनी बेटी से मिलने उसके घर चले गए। घर में केवल विनिता, बेटी कोमल, सास सुनीता और देवर आकाश थे।

पुलिस को जांच में पता चला कि मंगलवार को विनिता की सास भी किसी काम से बाहर चली गई थी। घर में केवल विनिता, कोमल और देवर आकाश थे। इस दौरान आकाश का अपनी भाभी से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि उसने पत्थर से उसकी भाभी के सिर पर वार कर दिया। विनिता बचने के लिए दौड़ी। मासूम ने चिल्लाने की आवाज सुनी तो वो अपने चाचा से गुहार लगाने लगी कि मम्मी को छोड़ दो, लेकिन आरोपी ने एक नहीं सुनी और तब तक सिर पर वार करता रहा, जब तक उसकी भाभी का दम नहीं निकल गया।

इस बात पर हुआ विवाद

पुलिस को पूछताछ में पता चला कि आरोपी आकाश का पड़ोस की एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वो उसे मिलने के लिए घर बुलाया करता था, जिस पर उसकी भाभी ऐतराज किया करती थी। इसी बात से गुस्सा होकर उसने अपनी भाभी की निर्ममता से हत्या कर दी।

परिवार का रो-रोकर बुरा हाल

परिवार के छोटे बेटा ऐसी वारदात करेगा, यह किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था। सबसे ज्यादा सदमा मासूम बच्ची को पहुंचा है। वो बस एक ही बात दोहराए जा रही थी कि चाचा सबको मार देंगे। एसपी सिटी रविंद्र कुमार का कहना है कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उसकी तलाश चल रही है। शव का पोस्टमार्टम कराकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Tags

Next Story