UP Mission 2022 : बसपा के ब्राह्मण सम्मेलन का चौथा चरण कल से, सपा प्रमुख अखिलेश ने इशारों-इशारों में साधा निशाना

UP Mission 2022 : बसपा के ब्राह्मण सम्मेलन का चौथा चरण कल से, सपा प्रमुख अखिलेश ने इशारों-इशारों में साधा निशाना
X
यूपी विधानसभा चुनाव में सात महीने से कम का समय बचा है। ऐसे में सभी दल तैयारियों में जुटे हैं ताकि यूपी में जीत का परचम लहरा सकें।

यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) में जीत का परचम लहराने के लिए सभी दल तैयारियों में जुटे हैं। बहुजन समाजवादी (BSP) पार्टी जहां ब्राह्मण सम्मेलन (Brahmin Sammelan) के चौथे चरण की कल से शुरुआत करने जा रही है, वहीं समाजवादी पार्टी (SP) की निषाद वोट बैंक (Nishad Vote Bank) पर नजर है। आज सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने नाव की फोटो शेयर कर #नहीं_चाहिए_भाजपा लिखकर योगी सरकार (Yogi Government) पर निशाना साधा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सपा निषाद समुदाय को यह भरोसा दिलाने में लगी है कि उनके शासन में बेहतरी के लिए कार्य होगा। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने निषाद समुदाय के बड़े नेता रहे मनोहर लाल की 85वीं जयंती पर 21 जुलाई को उन्नाव में उनकी प्रतिमा का अनावरण किया था। उन्होंने मनोहर लाल को सच्चे समाजवादी बताते हुए कहा था कि उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा।

आज सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्विटर पर नाव की फोटो शेयर करते हुए लिखा #नहीं_चाहिए_भाजपा। दरअसल अखिलेश का यह दांव निषाद वोट बैंक की सियासत से जोड़ कर देखा जा रहा है। यूपी में निषाद, मल्लाह और कश्यप वोट बैंक करीब 4 फीसदी है।

ब्राह्मण सम्मेलन का शेड्यूल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बसपा के ब्राह्मण सम्मेलन का चौथा चरण कल से शुरू हो रहा है। कल यानी गुरुवार को चित्रकूट में दोपहर 12 बजे और बांदा में दोपहर तीन बजे प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। 27 अगस्त को जालौन, 28 अगस्त को ललितपुर, झांसी, 29 अगस्त को महोबा, हमीरपुर और 30 अगस्त को गोंडा बहराइच में सम्मेलन होगा, जिसमें बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र संबोधित करेंगे।

Tags

Next Story