UP News: 'विधानसभा चुनाव परिणाम गले से उतारना मुश्किल', 3 राज्यों में BJP की जीत पर बोलीं मायावती

UP News: बीते दिन यानी 3 दिसंबर को आए चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजो में बीजेपी ने तीन राज्य मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में जीत दर्ज की। हालांकि, विधानसभा चुनावों में बीजेपी की जीत के लिए विपक्षी दल पहले ही ईवीएम को जिम्मेदार ठहरा चुके हैं। अब बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने भी एकतरफा नतीजों पर सवालिया निशान उठाते हुए कहा कि चुनावी नतीजों को पचाना मुश्किल है।
'इसे पचाना बहुत मुश्किल'
मायावती ने कहा कि बीते दिन रविवार को देश के चार राज्यों में हुए विधानसभा आम चुनाव के नतीजे एक ही पार्टी के पक्ष में आने पर सभी लोगों का आशंकित, आश्चर्यचकित और चिंतित होना स्वाभाविक है। उन्होंने कहा कि चुनाव के पूरे माहौल को देखते हुए एक अजीब परिणाम लोगों के लिए चिंता का विषय है। इसे पचाना बहुत मुश्किल है।
1. देश के चार राज्यों में अभी हाल ही में हुए विधानसभा आमचुनाव के आए परिणाम एक पार्टी के पक्ष में एकतरफा होने से सभी लोगों का शंकित, अचंभित व चिन्तित होना स्वाभाविक, क्योंकि चुनाव के पूरे माहौल को देखते हुए ऐसा विचित्र परिणाम लोगों के गले के नीचे उतर पाना बहुत मुश्किल।
— Mayawati (@Mayawati) December 4, 2023
'चुनाव परिणाम पूरी तरह एक तरफा हो जाना रहस्यात्मक'
बीएसपी सुप्रीमो ने कहा कि पूरे चुनाव के दौरान माहौल एकदम अलग व कांटे के संघर्ष जैसा दिलचस्प, किन्तु चुनाव परिणाम उससे बिल्कुल अलग होकर पूरी तरह से एकतरफा हो जाना, यह ऐसा रहस्यात्मक मामला है। जिस पर गंभीर चिन्तिन व उसका समाधान जरूरी है। उन्होंने कहा कि लोगों की नब्ज पहचानने में भयंकर भूल-चूक चुनावी चर्चा का नया विषय। नतीजे से उन्हें बिल्कुल भी निराश नहीं होना चाहिए, लेकिन, हमें बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बीएसपी के सभी लोगों ने पूरे तन, मन, धन व दमदारी के साथ यह चुनाव लड़ा, जिससे माहौल में नई जान आई, किन्तु उन्हें ऐसे अजूबे परिणाम से निराश कतई भी नहीं होना है बल्कि बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के जीवन संघर्षों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने का प्रयास करते रहना है।
10 दिसंबर को मायावती ने बुलाई बैठक
मायावती ने आगे कहा कि चुनाव परिणाम को देखते हुए और लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए ग्राउंड रिपोर्ट पर चर्चा के लिए 10 दिसंबर को लखनऊ में पार्टी की अखिल भारतीय बैठक बुलाई जाएगी। उन्होंने कहा, "अम्बेडकरवादी आंदोलन चुनाव परिणामों से परेशान हुए बिना आगे बढ़ने का साहस कभी नहीं खोएगा।" भाजपा ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों में जीत हासिल की है, जिससे विपक्षी दलों को झटका लगा है, जो चुनावों में करीबी मुकाबले की उम्मीद कर रहे थे।
ये भी पढ़ें:- Caste Census: अखिलेश के बाद अब मायावती ने भी उठाया जातीय जनगणना का मुद्दा, बोलीं- BJP की नींद उड़ गई
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS