बसपा सुप्रीमो मायावती ने यूपी और छत्तीसगढ़ के बीच टकराव पर जताई चिंता, कहा- कानून का राज जरूरी

बसपा सुप्रीमो मायावती ने यूपी और छत्तीसगढ़ के बीच टकराव पर जताई चिंता, कहा- कानून का राज जरूरी
X
छत्तीसगढ़ पुलिस एक समाचार चैनल के एंकर रोहित रंजन को गिरफ्तार करने के लिए मंगलवार को गाजियाबाद पहुंची थी। यहां भारी हंगामा हुआ, जिसके बाद छत्तीसगढ़ और यूपी की पुलिस आमने-सामने आ गई। इस पूरी स्थिति को बसपा सुप्रीमो मायावती ने चिंता जाहिर की है। पढ़िये क्या कहा...

बहुजन समाज पार्टी (BSP) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने यूपी पुलिस (UP Police) और छत्तीसगढ़ पुलिस (Chhattisgarh Police) के बीच टकराव की स्थिति पर चिंता जताई है। बसपा सुप्रीमो का कहना है कि इस प्रकार के घटनाक्रमों से कानून का राज नष्ट होता है और आम लोगों का जीवन भी प्रभावित होता है। उन्होंने सभी राज्यों को नसीहत दी है ताकि भविष्य में ऐसी घटना सामने नहीं आए।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने ट्वीट में लिखा कि फेक न्यूज, हेट स्पीच, भड़काऊ भाषण आदि को लेकर ताबड़तोड़ पुलिस कार्रवाई देश भर में काफी गंभीर रूप धारण कर चुकी है। इसके तहत यूपी व छत्तीसगढ़ पुलिस के बीच कल एक टीवी पत्रकार की गिरफ्तारी को लेकर हुआ टकराव मीडिया की सुर्खियों में है। इसकी जबरदस्त चर्चा है और चिन्ता की लहर भी।

उन्होंने आगे कहा कि इस प्रकार के दुखद घटनाक्रमों से कानून का राज नष्ट होकर आमजन का जीवन भी प्रभावित होता है, जिसके प्रति सभी सरकारों को तटस्थ व गंभीर होकर कार्य करना चाहिए ताकि लोगों को तनाव व हिंसक वातावरण से मुक्ति मिल पाएगी। विकास के लिए अराजकता पर अंकुश व कानून का आयरन राज जरूरी है।

बता दें कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की एक वीडियो क्लिप को गलत तरीके से प्रसारित करने के आरोप में छत्तीसगढ़ की पुलिस टीम एक समाचार चैनल के एंकर रोहित रंजन को गिरफ्तार करने के लिए मंगलवार को गाजियाबाद पहुंची थी। यहां हंगामा हुआ था। छत्तीसगढ़ पुलिस पर आरोप लगाया गया कि उसने पत्रकार की गिरफ्तारी के लिए किसी भी नियम का पालन नहीं किया। सूचना देने पर नोएडा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इसके बाद पुलिस टीम एंकर को गिरफ्तार कर ले गई, लेकिन रात में एंकर को रिहा कर दिया गया

Tags

Next Story