Yogi Government 4 years : बसपा सुप्रीमो मायावती बोलीं- विज्ञापनों पर किया शाहीखर्च, सच्चाई जमीनी हकीकत से बहुत कम

बहुजन समाज पार्टी (BSP) की प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati) ने योगी सरकार (Yogi Government) की ओर से गिनाई जा रहीं चार साल की उपलब्धियों को जमीनी हकीकत से बेहद कम बताया है। प्रदेश में भाजपा सरकार के चार साल पूरे होने पर मायावती ने तीन ट्विट कर योगी सरकार पर निशाना साधा। इतना ही नहीं, उन्होंने उत्तराखंड और पंजाब सरकार पर भी हमला बोला।
बसपा सुप्रीमो ने ट्वीट में लिखा, 'यूपी में भाजपा सरकार के 4 वर्ष पूरे होने पर काफी शाहखर्ची करके बड़े-बड़े विज्ञापनों व प्रेसवार्ता आदि के माध्यम से जो उपलब्धियाँ सरकार द्वारा आज गिनाई गई हैं उनमें सच्चाई बहुत कम है अर्थात इनके सरकारी दावे अगर जमीनी हकीकत में गरीब जनता को लाभ देते तो यह उचित होता।'
1. यूपी में भाजपा सरकार के 4 वर्ष पूरे होने पर काफी शाहखर्ची करके बड़े-बड़े विज्ञापनों व प्रेसवार्ता आदि के माध्यम से जो उपलब्धियाँ सरकार द्वारा आज गिनाई गई हैं उनमें सच्चाई बहुत कम है अर्थात इनके सरकारी दावे अगर जमीनी हकीकत में गरीब जनता को लाभ देते तो यह उचित होता। 1/3
— Mayawati (@Mayawati) March 19, 2021
उन्होंने बीजेपी और पंजाब पर भी निशाना साधा। कहा कि उत्तराखंड में बीजेपी और पंजाब में कांग्रेस सरकार के 4 वर्ष पूरे होने पर वहां भी जो दावे किए जा रहे हैं, वे हवा-हवाई ज्यादा और सही मायने में जनहित व जनकल्याण से काफी दूर। अतः इन तीनों राज्यों की दुःखी व पीड़ित जनता यहां अपने राज्यों में सुखद परिवर्तन लाने को बेचैन। वहीं, बसपा सुप्रीमो ने अपने तीसरे ट्वीट में लिखा, 'इसके अलावा उत्तराखंड के नए सीएम द्वारा देश की महिलाओं के अपने पसंद के पहनावे के सम्बंध में जो टिप्पणी की गई है, वह अनुचित ही नहीं बल्कि अशोभनीय, अमर्यादित व गैर-जरूरी। इसकी बजाए वे अपने प्रदेश के जनहित व जनसमृद्धि की संवैधानिक जिम्मेदारी पर समुचित ध्यान दें, बीएसपी की यह सलाह।'
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS