बसपा प्रमुख मायावती ने अखिलेश पर साधा निशाना, कहा- UP का विकास करने के लिए विदेश जाना नहीं है जरूरी, दिया ये मंत्र

बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) की अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने अखिलेश यादव के विदेशी दौरों का जिक्र करते हुए कहा कि समग्र विकास करने के लिए सही सोच और विजन होनी चाहिए, बिना विदेशी दौरे (Foreign Tour) के भी समग्र विकास किया जा सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बसपा प्रमुख मायावती (BSP Chief Mayawati) ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने नवनिर्वाचित यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के विदेशी भ्रमणों का जिक्र किया और विकास के बहाने अपने विदेशी दौरों पर भी पर्दा डाल दिया। भाजपा अक्सर इसे लेकर अखिलेश पर निशाना बनाती रही, जो क्या सही है?
बसपा प्रमुख ने आगे कहा कि समग्र विकास करने के लिए सही सोच और विजन का जरूरी होना चाहिए, इसके लिए बिना विदेश का दौरा करके भी संभव हो सकता है। बीएसपी सरकार ने भी ताज एक्सप्रेसवे, गंगा एक्सप्रेसवे आदि के जरिये यह साबित करके भी दिखाया है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार दंगा, हिंसा व अपराध-मुक्ति के लिए आयरन विलपावर जरूरी है, उसी तरह विकास के लिए भी संकीर्ण नहीं, बल्कि सही सोच जरूरी होनी चाहिए।
1. नवनिर्वाचित यूपी विधानसभा अध्यक्ष श्री सतीश महाना के अनेकों बार विदेश भ्रमण की आड़ में नेता प्रतिपक्ष श्री अखिलेश यादव का अपने विदेश दौरों को विकास के बहाने उचित ठहराने का प्रयास उनकी उस कमियों पर पर्दा डालने की कोशिश है जिसका शिकार भाजपा उनको अक्सर बनाती रही है, जो क्या सही?
— Mayawati (@Mayawati) March 30, 2022
बता दें कि मायावती ने कल भी ट्वीट कर बीजेपी और सपा में मिलीभगत का आरोप लगाया था। मायावती ने कहा कि इन पार्टियों ने हिंदू-मुस्लिम की राजनीति करके आतंक और डर का माहौल बनाया। इससे खासकर मुस्लिम समाज गुमराह हुआ और उसने सपा को एकतरफा वोट देने की भारी भूल की। उन्होंने कहा कि इस भूल को सुधार कर ही बीजेपी को यहां हराना संभव है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS