यूपी में बसपा नेता अनुपम दुबे का पैलेस सील, प्रशासन और पुलिस ने ढोल बजवाकर की घोषणा

यूपी में बसपा नेता अनुपम दुबे का पैलेस सील, प्रशासन और पुलिस ने ढोल बजवाकर की घोषणा
X
फर्रुखाबाद में इंस्पेक्टर रामनिवास यादव और पीडब्ल्यूडी ठेकेदार मोहम्मद शमीम हत्याकांड में बसपा नेता अनुपम दुबे की संपत्ति सीज करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पढ़िये रिपोर्ट...

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में ठेकेदार शमीम खान और इंस्पेक्टर रामनिवास यादव हत्याकांड मामले में आज बसपा नेता अनुपम दुबे का पैलेस सील कर दिया गया है। इस दौरान जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की टीमें मौजूद रहीं। अनुपम दुबे जेल में बंद है। कुछ समय पहले उसके एक गेस्ट हाउस को भी सील कर दिया गया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंस्पेक्टर रामनिवास यादव और पीडब्ल्यूडी ठेकेदार मोहम्मद शमीम हत्याकांड में बसपा नेता अनुपम दुबे की संपत्ति सीज करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आज सुबह तहसीलदार सदर श्रद्धा पांडेय, शहर कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ल और मऊदरवाजा थाना प्रभारी आमोद कुमार के नेतृत्व में टीम ने अनुपम दुबे के ठंडी सड़क स्थित गुरुशरणम पैलेस को सील किया। इस दौरान मौके पर ढोल भी बजवाया गया और पैलेस को कब्जे में लेने का ऐलान किया।

बता दें कि कन्नौज कोतवाली के गुरसहायगंज क्षेत्र के समधन निवासी ठेकेदार शमीम खान की 27 जुलाई 1995 को हत्या कर दी गई थी। फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कसरट्टा के पास उनके सिर पर गोली मारी, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने बसपा नेता अनुपम दुबे समेत तीन आरोपियों पर केस दर्ज किया था। बसपा नेता पर रासुका और गैंगस्टर की भी कार्रवाई हो चुकी है।

Tags

Next Story