बसपा सुप्रीमो मायावती ने यूपी के अनुपूरक बजट को बताया दिल दुखाने वाला, योगी सरकार को दी यह नसीहत

बसपा सुप्रीमो मायावती ने यूपी के अनुपूरक बजट को बताया दिल दुखाने वाला, योगी सरकार को दी यह नसीहत
X
यूपी विधानसभा के मॉनसून सत्र में आज के दिन भी विपक्ष ने खासा हंगामा किया। विपक्ष के हंगामे के चलते सदन को दोपहर 12:20 बजे तक स्थगित कर दिया गया। हालांकि दोपहर बाद योगी सरकार की ओर से अनुपूरक बजट पेश कर दिया गया।

उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पेश 7301.5 करोड़ रुपये के अनुपूरक बजट को बहुजन समाजवादी पार्टी की मुखिया मायावती ने दिल दुखाने वाला बताया है। बसपा सुप्रीमो का कहना है कि अगर यूपी सरकार पेट्रोल की कीमतों में कमी करती तो इससे करोड़ों जनता को महंगाई से थोड़ी राहत जरूर मिलती।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने ट्वीट में लिखा, 'यूपी विधानसभा में आज पेश अनुपूरक बजट राज्य की विभिन्न संकटों में घिरी गरीब व मेहनतकश जनता के लिए उम्मीदों का कम व दिल दुखाने वाला ज्यादा। अगर यूपी सरकार, तमिलनाडु की तरह, पेट्रोल की कीमत 3 रुपए कम कर देती तो करोड़ों जनता को महंगाई से थोड़ी राहत जरूर मिल जाती।'

उन्होंने आगे लिखा, 'वैसे भाजपा सरकार ने जिस प्रकार से अंधाधुंध वादे व घोषणायें आदि किए हैं उसके अनुसार बजट का सही प्रबंध नहीं होने से वे कागजी घोषणायें ही बनकर रह जाएंगी, जबकि बीएसपी सरकार में घोषणाओं से पहले उसके लिए वित्तीय व्यवस्था जरूरी था। यही असली फर्क है बीएसपी व अन्य में।'

बता दें कि यूपी विधानसभा के मॉनसून सत्र में आज के दिन भी विपक्ष का हंगामा देखने को मिला। विपक्ष के हंगामे के चलते सदन को दोपहर 12:20 बजे तक स्थगित कर दिया गया। हालांकि दोपहर बाद योगी सरकार की ओर से अनुपूरक बजट पेश कर दिया गया। प्रदेश के वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने अनुपूरक बजट पेश किया। उन्होंने कहा कि अनुपूरक बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है।

Tags

Next Story