बसपा सुप्रीमो मायावती ने 'अग्निवीर' नीति पर उठाए सवाल, कहा- यह युवाओं के भविष्य से खुला खिलवाड़

केंद्र सरकार (Central Government) की ओर से भारतीय सेना (Indian Army) की नई भर्ती (New Recruitment 2022) के लिए अग्निवीर योजना (Agniveer Scheme) को लागू किया गया है, जिसका विरोध चल रहा है। बिहार (Bihar) के युवाओं ने इस योजना के विरोध (Protest) में रेलमार्ग जाम करने के साथ ही सड़कों को जाम कर रखा है। जगह-जगह आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं हो रही हैं। इस बीच बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) की सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने भी केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने मांग की है कि केंद्र को इस निर्णय पर पुनर्विचार करना चाहिए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि सेना में काफी लंबे समय तक भर्ती लंबित रखने के बाद अब केंद्र ने सेना में 4 वर्ष अल्पावधि वाली 'अग्निवीर' नई भर्ती योजना घोषित की है, लेकिन इसे लुभावना व लाभकारी बताने के बावजूद देश का युवा वर्ग असंतुष्ट एवं आक्रोशित है। युवा सेना भर्ती व्यवस्था को बदलने का खुलकर विरोध कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि युवाओं का मानना है कि सेना व सरकारी नौकरी में पेंशन लाभ आदि को समाप्त करने के लिए ही सरकार सेना में जवानों की भर्ती की संख्या को कमी के साथ-साथ मात्र चार साल के लिए सीमित कर रही है, जो घोर अनुचित तथा गरीब व ग्रामीण युवाओं व उनके परिवार के भविष्य के साथ खुला खिलवाड़ है।
उन्होंने आरोप लगाया कि देश में लोग पहले ही बढ़ती गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी एवं सरकार की गलत नीतियों व अहंकारी कार्यशैली से दुःखी और त्रस्त हैं। ऐसे में सेना में नई भर्ती को लेकर युवा वर्ग में फैली बेचैनी अब निराशा उत्पन्न कर रही है। उन्होंने कहा कि बसपा की मांग है कि सरकार तुरंत अपने फैसले पर पुनर्विचार करे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS