UP Election 2022 : बसपा के दूसरे चरण के विधायक प्रत्याशियों की सूची जारी, मायावती ने 'पकोड़ा' बयान को लेकर बीजेपी पर कसा तंज

UP Election 2022 : बसपा के दूसरे चरण के विधायक प्रत्याशियों की सूची जारी, मायावती ने पकोड़ा बयान को लेकर बीजेपी पर कसा तंज
X
बसपा ने दूसरे चरण के प्रत्याशियों के नाम घोषित किए थे, लेकिन कई सीटों पर उम्मीदवारों का चयन बाकी था। अब बसपा ने सूची जारी कर दी है। साथ ही बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रयागराज पर छात्रों पर पुलिस लाठीचार्ज को लेकर बीजेपी पर भी प्रहार किया है।

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव Uttar Pradesh Assembly Election 2022 के दूसरे चरण के प्रतयाशियों की सूची बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) ने जारी की है। दूसरे चरण के चुनाव के प्रत्याशियों की सूची पहले जारी की गई थी, लेकिन जो सीटें खाली थी, अब उन पर प्रत्याशियों का नाम फाइनल कर लिया गया है। इस बीच बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने जहां प्रयागराज में छात्रों पर पुलिस लाठीचार्ज (Prayagraj Police Lathi Charge) की घटना की निंदा की है, वहीं 'पकोड़ा' बयान को लेकर बीजेपी (BJP) पर तंज भी कसा है।

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि पहले यूपीटीएनटी और अब रेलवे के आरआरबी-एनटीपीसी रिजल्ट को लेकर यूपी व बिहार में कई दिनों से भारी हंगामा जारी है, यह सरकारों की विफलताओं का ही प्रमाण हैं। गरीब युवाओं व बेरोजगार नौजवानों के भविष्य के साथ ऐसे खिलवाड़ और विरोध करने पर उनकी पिटाई सर्वथा अनुचित है।

उन्होंने आगे कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण गरीबी व बेरोजगारी चरम पर पहुंच गई है। सरकारी नौकरी व उनमें आरक्षण की सुविधा गौण हो गई है। ऐसे में वर्षों से छोटी सरकारी नौकरियों के लिए परीक्षा भी सही से नहीं होना अन्यायपूर्ण। भाजपा युवाओं से पकोड़ा बिकवाने का अपना संकीर्ण विज़न बदले।

इन्हें मिला टिकट

यूपी के विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के शेष बचे प्रत्याशियों की सूची जारी की गई है। बिजनौर के धामपुर विधानसभा सीट से मूलचंद्र चौहान, मुरादाबाद के कुन्दरकी विस से मौहम्मद रिजवान, बरेली के नवाबगंज विस से यूसुफ खान, फरीदपुर (सु) से शालिनी सिंह और बरेली से बृह्मानंद शर्मा को टिकट दिया गया है। शाहजहांपुर के ददरौल से चन्द्रकेतु मौर्या बसपा प्रत्याशी चुने गए हैं। इससे पूर्व 53 प्रत्याशियों का नाम फाइनल किया था। इस प्रकार अब तक 59 प्रत्याशियों की सूची सार्वजनिक हो चुकी है।

Tags

Next Story