बसपा सुप्रीमो मायावती ने जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं पर चिंता जताई, बोलीं- हत्याएं बंद हो

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में हिंदुओं पर टारगेट किलिंग (Target Killing) की घटनाएं सामने आने से जहां देश के लोग चिंतित हैं तो वहीं मोदी सरकार (Modi Government) पर विपक्ष (Opposition) कड़ा प्रहार कर रहा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने तो यहां तक कहा था कि जल्द जम्मू-कश्मीर में ऐसी घटनाएं हो सकती हैं। यूपी (UP) की बात करें तो समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और राष्ट्रीय लोकदल (RLD) समेत अन्य विरोधी दलों के नेता भी मोदी सरकार को घेर रहे हैं। इसी कड़ी में आज बसपा (BSP) प्रमुख मायावती (Mayawati) ने भी जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं पर दुख जताया है, लेकिन कड़े शब्दे इस्तेमाल करने की बजाय उन्होंने केंद्र सरकार (Central Government) को नसीहत दी है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज ट्वीट में लिखा, 'जम्मू-कश्मीर में आए दिन निर्दोष लोगों की हत्याएं हो रही हैं। अभी हाल ही में वहां राजस्थान के निवासी व बैंक मैनेजर की हुई हत्या अति-दुःखद व चिन्तनीय भी। इससे वहां दहशत का वातावरण व्याप्त है। केन्द्र सरकार ऐसे दोषी तत्वों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करे, बीएसपी की यह मांग है।'
बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक दूसरा ट्वीट भी किया जिसमें उन्होंने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की तबीयत पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी को कोरोना से पीड़ित होने की खबर मिली है। उन्होंने सोनिया गांधी के अति-शीघ्र स्वास्थ्य लाभ होने की कुदरत से कामना की।
उधर, सपा पहले ही जम्मू कश्मीर में आतंकी घटनाओं पर दुख जताई थी। आज सुबह आरएलडी के प्रमुख जयंत चौधरी ने भी ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'हाए रे कश्मीर!'
हाए रे कश्मीर!
— Jayant Singh (@jayantrld) June 3, 2022
बता दें कि जम्मू कश्मीर के हालात पर आज दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बैठक बुलाई है। इस बैठक में जम्मू कश्मीर में हिंदुओं पर टारगेट किलिंग की घटनाओं पर चर्चा होगी। इसके अलावा अमरनाथ यात्रा के मद्देनजर भी सुरक्षा प्रबंध पुख्ता करने पर विचार होगा। साथ ही, आतंकियों के सफाया अभियान की समीक्षा करेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS