बसप सुप्रीमो मायावती ने यूपी निकाय चुनाव को लेकर की बैठक, पदाधिकारियों से बोलीं- बीजेपी का सार्थक विकल्प बनें

बहुजन समाजवादी पार्टी ने यूपी निकाय चुनाव को लेकर आज लखनऊ में एकदिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। बसपा सुप्रीमो मायावती ने जहां नए वरिष्ठ पदाधिकारियों को चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी, वहीं सभी से यह चुनाव पूरी मुस्तैदी से लड़ने का निर्देश दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि सर्वसम्माज में पार्टी के जनाधार को तेजी से बढ़ाकर बीजेपी का सही व सार्थक विकल्प बनना चाहिए। ईमानदारी व निष्ठा से काम करें। उन्होंने कहा कि पार्टी के मिशनरी कार्यों के लिए पार्टी की परंपरा के अनुसार छोटी-छोटी कैडर मीटिंग करने पर जोर दें क्योंकि बीएसपी को धन्नासेठों की समर्थक पार्टियों के उनके शहखर्चीले फैशन का अनुश्रण नहीं करना चाहिए, जो विशेषकर त्रस्त बेरोजगार युवाओं और मध्यम वर्ग की जनता का मजाक बनाना जैसा है।
बसपा सुप्रीमो ने कहा कि वैसे भी बीजेपी को सत्ता सौंपकर अच्छे दिन पाने का उनका अनुभव अभी तक थोड़ा भी सही व सार्थक नहीं होने से जनता काफी दुखी है। देश में प्रचंड, महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, हिंसा, तनाव व कमजोर अर्थव्यवस्था आदि जनता के लिए जी का जंजाल बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को जागृत करके उन्हें सभी दुखों व समस्याओं से निजात दिलाना संभव है। उन्होंने पार्टी के छोटे से छोटे कार्यकर्ता और बड़े से बड़े पदाधिकारी से आह्वान किया कि बसपा को मजबूत बनाएं और मैदान पर रहकर लोगों को पार्टी से जोड़ृने का काम करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS