UP Politics : चुनाव नजदीक आते ही बसपा को सताई ब्राह्मणों की चिंता, मायावती ने बोला योगी सरकार पर बड़ा हमला

UP Politics : चुनाव नजदीक आते ही बसपा को सताई ब्राह्मणों की चिंता, मायावती ने बोला योगी सरकार पर बड़ा हमला
X
बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि यूपी में ब्राह्मण समाज की हालत बेहद ही दयनीय है। उन्होंने ब्राह्मण समाज से बीएसपी के साथ जुड़ने का आह्वान भी किया। जानिये कारण ?

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही सियासत के जातीय अंकगणित में अमूमन निचले पायदान पर रहने वाले ब्राह्मणों की चिंता सभी सियासी दलों को सताने लगी है। बसपा ने तो बाकायदा प्रदेश के अलग-अलग जिलों में ब्राह्मण सम्मेलन आयोजित करने का फैसला कर लिया है। बसपा का पहला ब्राह्मण सम्मेलन 23 जुलाई को अयोध्या में होगा। आज बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जिन मुद्दों को सामने रखा, उसमें यूपी में ब्राह्मण समाज की अनदेखी का आरोप भी शामिल था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि यूपी में ब्राह्मण समाज की हालत बेहद ही दयनीय है। ब्राह्मण समाज यूपी में बेहद दुखी महसूस कर रहा है। राज्य में लोगों का शोषण बढ़ा है। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज बीएसपी शासन में ही बेहतर था। उन्होंने समाज के लोगों से बीएसपी के साथ जुड़ने का आह्वान किया। साथ ही यह भी कहा कि बीएसपी को दलितों पर भी गर्व है।

मायावती ने यूपी में कानून व्यवस्था, किसान आंदोलन, बेरोजगारी समेत स्थानीय मुद्दों के अलावा पेट्रोलियम पदार्थों में बढ़ोतरी जैसे केंद्रीय मुद्दे भी उठाए। उन्होंने कहा कि किसानों की मांगों के संबंध में संसद में केंद्र पर हर तरह का दबाव बनाना जरूरी है। केंद्र सरकार की गलत आ​र्थिक और अन्य नीतियों की वजह से देश में बढ़ती बेरोज़गारी के बीच महंगाई के आसमान छूने से लोगों के सामने काफी मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। उन्होंने विपक्ष से आह्वान किया कि मॉनसून सत्र में जनता से जुड़े मुद्दों को एकजुटता के साथ उठाया जाए।


Tags

Next Story