बसपा सुप्रीमो मायावती ने नूपुर शर्मा पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी का किया स्वागत, कहा- सबक जरूरी

भारतीय जनता पार्टी (BJP) से निष्कासित नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) से संबंधित विवादित बयान (Controversial Statement) पर बने हालात को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सख्त टिप्पणी की। माननीय सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए नूपूर शर्मा को हालात का जिम्मेदार बताकर देश से माफी मांगने की बात कही है। साथ ही देशभर में दर्ज एफआईआर (FIR) को दिल्ली (Delhi) ट्रांसफर करने की अर्जी भी खारिज कर दी गई है। इसके बाद से ट्विटर (Twitter) पर हैशटैग सुप्रीम कोर्ट ट्रैंड कर रहा है। यही नहीं, विपक्ष के तमाम दलों और नेताओं ने भी लगातार मोर्चा खोल लिया है। इसी कड़ी में बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) की सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने भी निशाना साधा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा नूपुर शर्मा के विरुद्ध आज लिए गए सख्त स्टैंड तथा नूपुर के भड़काऊ बयान से देश को हिंसक माहौल में झोंकने के लिए उनसे माफी मांगने का निर्देश, उन सभी के लिए जरूरी सबक है, जो देश को साम्प्रदायिकता की आग में झोंक कर अपनी राजनीति चमका रहे हैं। उन्होंने आगे लिखा कि नफरती भाषण के लिए नूपुर शर्मा के विरुद्ध एफआईआर होने के बावजूद पुलिस द्वारा उनके प्रति निष्क्रिय रवैये का भी माननीय कोर्ट द्वारा संज्ञान लेने से संभव है कि आगे इस प्रकार की प्रवृति पर थोड़ा रोक लगे।
बता दें कि विपक्ष लगातार आरोप लगा रहा है कि नूपुर शर्मा को उनके विवादित बयान से बीजेपी ने निष्कासित तो कर दिया है, लेकिन केस दर्ज होने के बाद भी उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है। एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भी बयान दिया कि अगर नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी पहले हो जाती तो माहौल इतना खराब नहीं होता। उन्होंने कहा कि नूपुर शर्मा को कहा जाता है कि उन्हें बीजेपी ने निकाल दिया है, लेकिन निकाला नहीं है, लेकिन वो बीजेपी में ही है। उन्होंने कहा कि सभी लोग समान हैं तो कार्रवाई करने में भेदभाव क्यों की जाती है। उन्होंने कहा कि नूपुर शर्मा की जल्द से जल्द गिरफ्तारी होनी चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS