Budget 2021 : योगी बोले- ये बजट 'आत्मनिर्भर भारत' की मंशा के अनुरूप

Budget 2021 : योगी बोले- ये बजट आत्मनिर्भर भारत की मंशा के अनुरूप
X
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, इस बजट से समाज के सभी वर्गों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होगा। अर्थव्यवस्था का 'ग्रोथ इंजन' कहे जाने वाले MSME क्षेत्र के लिए बजट में ₹15,700 करोड़ की घोषणा, रोजगार के अनेक अवसरों के सृजन के साथ 'आत्मनिर्भर भारत' की संकल्पना को साकार करेगा।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आम बजट 2021 को लोक कल्याणकारी, सर्वसमावेशी तथा 'आत्मनिर्भर भारत' की मंशा के अनुरूप बताया है। उन्होंने कहा कि बजट में किसान, मध्य वर्ग, गरीब, महिलाओं समेत प्रत्येक वर्ग का ख्याल रखा गया है। यह अर्थव्यवस्था को गति देने एवं देश के हर नागरिक को आर्थिक रूप से सशक्त करने का कार्य करेगा। अंत्योदय की भावना को साकार करता वर्तमान आम बजट अभिनंदन योग्य है।

केंद्रीय गृह मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से आम बजट पेश करने के बाद मुख्यमंत्री योगी ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, 'यह भारतीय अर्थव्यवस्था के उन्नयन में मील का पत्थर साबित होगा। इसके माध्यम से समाज के सभी वर्गों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होगा। कोरोना के कारण जब वैश्विक अर्थव्यवस्था संकट का सामना कर रही है, उस संक्रमण काल में ऐतिहासिक, व्यावहारिक और विकासोन्मुखी बजट के लिए माननीय वित्तमंत्री जी का हार्दिक अभिनंदन।

योगी ने कहा कि निःसंदेह यह बजट समस्त भारतीयों की वित्तीय अपेक्षाओं को पूर्ण करने वाला साबित होगा। आज का आम बजट न केवल आम आदमी के सपने साकार करने, आमजन की आकांक्षाओं को आकार देने और देशवासियों की आशाओं को पूर्ण करने वाला है, बल्कि देश को समृद्ध एवं शक्तिशाली राष्ट्र बनाने की दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है।

उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के स्वप्न 'हर हाथ को काम' को साकार करता यह आम बजट सर्वोत्कर्ष को समर्पित है। बजट के सभी प्रस्तावों पर 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' मंत्र का प्रभाव स्पष्ट दिखाई पड़ रहा है। अर्थव्यवस्था का 'ग्रोथ इंजन' कहे जाने वाले MSME क्षेत्र के लिए बजट में ₹15,700 करोड़ की घोषणा, रोजगार के अनेक अवसरों के सृजन के साथ 'आत्मनिर्भर भारत' की संकल्पना को साकार करेगा।

यूपी को मिली दो ट्रेन

केंद्र की ओर से पेश आम बजट 2021 में यूपी को तोहफे में दो ट्रेन मिली हैं। पहली ट्रेन का संचालन लखनऊ से जयपुर के बीच सप्ताह में तीन दिन होगा। यह ट्रेन लखनऊ के गोमतीनगर रेलवे स्टेशन से जयपुर के बीच चलेगी। इसका संचालन पांच फरवरी से शुरू हो जाएगा। दूसरी ट्रेन लखनऊ से कामाख्या के बीच सप्ताह में एक बार चलाई जाएगी। इसका संचालन आठ फरवरी से शुरू होगा।

Tags

Next Story