Viral Video: बैंड-बाजे और वीडियोग्राफी के साथ कराया भैंस का मुंडन, लाखों खर्च कर 300 लोगों को दी दावत, जानिए क्या है पूरा मामला

Viral Video: बैंड-बाजे और वीडियोग्राफी के साथ कराया भैंस का मुंडन, लाखों खर्च कर 300 लोगों को दी दावत, जानिए क्या है पूरा मामला
X
उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक किसान ने अपनी भैंस के बच्चे का मुंडन संस्कार पूरे विधि-विधान के साथ देवी माता के मंदिर में करवाया है।

आपने इंसान और जानवरों के बीच गहरे प्यार को दिखाने वाली कई घटनाएं देखी और सुनी होंगी। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हरदोई (Hardoi) जिले से भी इसी तरह का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक किसान ने मन्नत पूरी होने के बाद बैंड-बाजे के साथ अपनी भैंस की पड़िया (भैंस का बच्चा) का मुंडन करावाया। साथ ही गांव वालों और रिश्तेदारों के लिए बाकायदा दावत का भी आयोजन किया। इस कार्यक्रम की आसपास के इलाके के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा हो रही है। मुंडन संस्कार (shaving ceremony) का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल (Viral) हो रहा है। आइये आपको बताते हैं कि क्या है पूरा मामला...

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार, हरदोई जिले के सुन्नी गांव के रहने वाले पशुपालक प्रमोद श्रीवास्तव दूध का कारोबार करते हैं। काफी समय से प्रमोद की भैंस के बच्चे (Buffalo Babies) लगातार असमय मरते जा रहे थे। जिसकी वजह से प्रमोद को अपने कारोबार में काफी नुकसान हो रहा था। प्रमोद ने इसका काफी इलाज भी करवाया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। थक-हार कर प्रमोद ने गांव के देवी मंदिर में मन्नत मांगी कि अगर उनकी भैंस का बच्चा बच गया तो वे उसका मुंडन संस्कार माता के मंदिर में ही करवाएंगे। इसके बाद से ही भैंस के बच्चों का मरना बंद हो गया। इसीलिए प्रमोद ने मन्नत पूरी होने के उपलक्ष में भैंस के बच्चे का मुंडन संस्कार पूरे विधि-विधान और धूमधाम से करवाने का फैसला किया। इसके लिए प्रमोद ने नवरात्रि के पहले दिन को चुना और कार्ड छपवाकर सभी रिश्तेदारों को भी न्योता भेजा।

सोमवार को बैंड-बाजों सहित प्रमोद ने गांववालों और रिश्तेदारों के साथ मंदिर जाकर भैंस के बच्चे का मुंडन करवाया। भैंस के बच्चे का मुंडन इंसान के बच्चे की तरह ही पूरे विधि-विधान से किया गया। पूरे कार्यक्रम की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी करवाई गई। मुंडन संस्कार के बाद प्रमोद ने गांववालों और रिश्तेदारों को दावत भी दी।

इतना आया दावत और मुंडन का खर्च

प्रमोद के अनुसार इस सब में करीब एक लाख से भी ज्यादा का खर्चा आया है। स्थानीय लोगों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी लोगों ने इसे आस्था का विषय बताया है। मुंडन संस्कार का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिस पर लोग एक से एक कमेंट कर रहे हैं।

Tags

Next Story