Bulandshahar Gang Rape Case : नाबालिगा को 52 दिनों में मिला न्याय, दोनों दोषियों को 30-30 साल की कैद

यूपी के बुलंदशहर में नाबालिग लड़की से गैंगरेप करने के दोनों आरोपियों को दोषी करार देते हुए 30-30 साल कैद की सजा सुनाई गई है। खास बात है कि अदालत ने केस की सुनवाई महज 52 दिन में पूरी कर दोषियों को सजा सुनाई। दोषियों पर 50-50 हजार रुपये की जुर्माना राशि भी लगाई गई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रामघाट थाना क्षेत्र के एक गांव में 11 जनवरी की शाम को 13 वर्षीय नाबालिगा के साथ गांव के ही दो युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था। पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता के पिता ने बताया था कि उनकी बेटी पड़ोस में पशु बंधवाने के लिए गई थी। इस दौरान गांव के ही वीरेश और गौतम ने उसे जबरन उठा लिया और झोपड़ी में ले जाकर उसके साथ गलत काम किया। पुलिस ने पिता की इस शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
थाना रामघाट के गांव में एक नाबालिग लड़की के साथ 11 जनवरी को दो युवकों ने बलात्कार किया था। पुलिस ने इस मामले को बहुत संवेदनशील तरीके से लिया और मात्र 52 दिनों में इस घटना के दोनों अभियुक्तों को न्यायालय ने 30-30 साल के कारावास की सजा सुनाई है: बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक pic.twitter.com/E5cQ2glujL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2021
15 जनवरी को दोनों आरोपियों केा गिरफ्तार कर लिया गया और महज पांच दिन बाद 21 जनवरी को कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी गई। कोर्ट में 25 जनवरी से मामले की सुनवाई शुरू हुई और 52वें दिन कोर्ट ने दोनों आरोपियों को दोषी करार देकर 30-30 साल की सजा सुनाई। दोनों को 50-50 हजार रुपये की जुर्माना राशि भी भरनी होगी।
बता दें कि करीब सात महीने पहले भी त्वरित न्याय का मामला सामने आया था। डिबाई क्षेत्र में 12 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म मामले में महज 83 दिनों में सुनवाई पूरी करते हुए आरोपी को दोषी पाकर 20 वर्ष सश्रम कारावास और 50 हजार रुपये जुर्माना की सजा सुनाई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS