बुलंदशहर में स्कूटी पर आए बदमाशों ने डॉक्टर को गोलियों से भूना, पुरानी रंजिश मानी जा रही वजह

बुलंदशहर में स्कूटी पर आए बदमाशों ने डॉक्टर को गोलियों से भूना, पुरानी रंजिश मानी जा रही वजह
X
गुलावठी नगर पालिका परिषद के पास डॉक्‍टर शादाब अपने क्लीनिक पर बैठे थे। दोपहर करीब दो बजे स्कूटी पर सवार होकर चार बदमाश आए और डॉक्टर शादाब पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इससे डॉक्टर शादाब की मौके पर ही मौत हो गई।

उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के गुलावठी कस्बा में आज दोपहर स्कूटी पर सवार होकर आए बदमाशों ने एक क्लीनिक पर बैठे डॉक्टर को गोलियों से भून दिया। करीब 30 राउंड फायरिंग में डॉक्टर की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं कस्बे के लोग भी दहल उठे। हथियार को लहराते हुए आरोपी फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत नाकाबंदी की, लेकिन अभी तक आरोपी हाथ नहीं लग सके हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। वारदात के पीछे पुरानी रंजिश सामने आ रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुलावठी नगर पालिका परिषद के पास डॉक्‍टर शादाब अपने क्लीनिक पर बैठे थे। दोपहर करीब दो बजे स्कूटी पर सवार होकर चार बदमाश आए और डॉक्टर शादाब पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इससे डॉक्टर शादाब की मौके पर ही मौत हो गई। हत्याकांड के बाद कस्बे में दहशत फैल गई। अपराधियों को देखकर लोगों में भी भगदड़ मच गई। हथियार लहराते हुए बदमाश फरार हो गए।

लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जगह-जगह नाकाबंदी की, लेकिन बदमाशों का अभी तक सुराग नहीं लग पाया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मृतक डॉक्टर शादाब का भाई एक हत्या के मामले में जेल में बंद है। आशंका है कि उसी रंजिश के चलते डॉक्टर शादाब की हत्या की गई है। बुलंदशहर एसएसपी संतोष कुमार सिंह का दावा है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमों का गठन किया जा चुका है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा।

Tags

Next Story