बुलंदशहर में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, परिजन बोले- उन्होंने पुलिस के साथ मिलकर मार डाला

बुलंदशहर में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, परिजन बोले- उन्होंने पुलिस के साथ मिलकर मार डाला
X
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मृतक की पहचान चौढेरा नगला बंजारा निवासी 22 वर्षीय विक्की के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि गांव के एक व्यक्ति ने विक्की के खिलाफ पांच अप्रैल को उनकी बेटी का अपहरण करने के आरोप में शिकायत दर्ज कराई थी।

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में गांव चौंढेरा के एक आम के बाग में युवक का शव फंदे से लटका मिलने के बाद सनसनी फैल गई। परिजनों का आरोप है कि उनके बेटे की हत्या करके शव को लटकाया गया है। उन्होंने आरोपियों के साथ पुलिसकर्मियों की मिलीभगत होने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया और स्थानीय पुलिस को पेड़ से शव नीचे नहीं उतारने दिया। सूचना मिलने पर आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी। पुलिस ने ग्राम पंचायत और सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मृतक की पहचान चौढेरा नगला बंजारा निवासी 22 वर्षीय विक्की के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि गांव के एक व्यक्ति ने विक्की के खिलाफ पांच अप्रैल को उनकी बेटी का अपहरण करने के आरोप में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने दोनों को 11 अप्रैल को बरामद कर लिया था। मृतक के परिजनों का आरोप है कि विक्की तब से पुलिस हिरासत में था, तो फिर शुक्रवार को उसका शव बाग के आम में फंदे से लटका कैसे मिल गया। परिजनों ने मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों के समक्ष अंदेशा जताया कि उनके बेटे की हत्या करके शव को फंदे से लटकाया गया है और इसमें पुलिस की भी मिलीभगत है।

रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय पुलिस ने माना कि विक्की को हिरासत में लिया गया था, लेकिन बताया कि उसे पूछताछ के बाद गुरुवार को ही छोड़ दिया गया था। एसपी बुलंदशहर हरेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि परिजनों की शिकायत पर ग्राम पंचायत और सात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जांच चल रही है, जिसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।


Tags

Next Story