Bulandshahr Murder : हथौड़े से पीट-पीटकर प्रेमिका की हत्या, फिर खुद भी काट ली हाथ की नसें, वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बुलंदशहर (Bulandshahr) में एक युवक ने अपनी प्रेमिका को मिलने के बहाने बुलाया और फिर हथौड़े से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। हत्या करने से पहले आरोपी ने सोशल मीडिया पर बाकायदा दो वीडियो और एक फेसबुक पोस्ट अपलोड की, जिसमें उसने बताया कि वह किस वजह से हत्या करने जा रहा है। वीडियो वायरल होते ही किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस आनन फानन में बताए गए स्थान पर पहुंची तो वहां किशोरी मरणासन्न, जबकि युवक घायल मिला। दोनों को अस्पताल पहुंचाने के बाद चिकित्सकों ने किशोरी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना नरौरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मोहल्ला नई बस्ती बिजाऊ की है। यहां पर 23 साल के टीकम प्रजापति ने शुक्रवार की रात अपनी 16 साल की प्रेमिका को मिलने के लिए बुलाया। आरोप है कि टीकम प्रजापति ने लड़की से बातचीत के दो वीडियो रिकॉर्ड किए और इसके बाद उसे फेसबुक पर अपलोड कर दिया। साथ ही, एक फेसबुक पोस्ट भी लिख दी, जिसमें उसने हत्या करने का कारण बताया।
वायरल पोस्ट में टीकम आरोप लगाता है कि वह अपनी प्रेमिका की हत्या इसलिए कर रहा है, क्योंकि वह अपने परिवार के साथ मिलकर उसे कई दिनों से ब्लैकमेल कर रही है। टीकम ने वीडियो के साथ ही फेसबुक पोस्ट पर भी ऐलान किया कि प्रेमिका की हत्या करने के बाद वह खुद भी आत्महत्या करने जा रहा है। उसकी पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गई। इस दौरान किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी।
पुलिस घटनास्थल का पता लगाकर तुरंत मौके पर पहुंची। गेट तोड़कर जब भीतर प्रवेश किया तो वहां का दृश्य देख पुलिसकर्मी भी सकते में आ गए। किशोरी मरणासन्न हालत में थी, जबकि टीकम घायल पड़ा था। उसने दोनों हाथों की नसों को काट लिया था। पुलिस ने बताया कि वह नशे की हालत में लग रहा था। दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने किशोरी को मृत घोषित कर दिया।
गला दबाने के बाद किए हथौड़े से वार
पूछताछ में आरोपी टीकम ने बताया कि उसे ब्लैकमेल किया जा रहा था, इसलिए उसने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी। आरोपी ने बताया कि उसने पहले किशोरी का गला दबाया और उसके बाद उसके सिर पर हथौड़े से एक के बाद एक कई वार किए। बाद में उसने खुद भी जहरीला पदार्थ निगल लिया और हाथों की नसें काट लीं। पुलिस ने बताया कि आरोपी टीकम प्रजापति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। उससे पूछताछ जारी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS