Bulandshahr Murder: बुलंदशहर में राहगीरों पर फावड़े से हमला, 2 लोगों की मौत के साथ 7 घायल, जानिये वजह?

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बुलंदशहर (Bulandshahr) से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। यहां एक युवक ने बिना किसी रंजिश के फावड़े से किसानों पर हमला कर दिया। हमले में एक महिला समेत दो किसानों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस (Bulandshahr Police) ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है, जिससे पूछताछ चल रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी का नाम बलबीर सिंह बताया गया है, जो कि खानपुर थाना क्षेत्र के माजरा परवाना गांव का रहने वाला है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बलबीर सिंह मानसिक रूप से अस्वस्थ है। वह घर से ही फावड़ा लेकर निकला था। अचानक उसने वहां से गुजर रहे किसानों और राहगीरों पर अचानक हमला कर दिया। इस हमले में महिला और एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीन सात लोग भी गंभीर रूप से घायल हैं।
थाना खानपुर क्षेत्रान्तर्गत मानसिक रुप से विक्षिप्त व्यक्ति द्वारा 07 व्यक्तियों को घायल कर देने तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की बाइट। @Uppolice @dgpup @UPGovt @PrashantK_IPS90 @adgzonemeerut @igrangemeerut pic.twitter.com/lA9QtNdI7r
— Bulandshahr Police (@bulandshahrpol) March 21, 2022
वारदात के बाद फरार हुआ आरोपी
पुलिस का कहना है कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था। इस दौरान घटनास्थल की ओर पहुंच रही पुलिस टीम ने आरोपी को भागते देख लिया। उसके कपड़े पर भी खून के निशान थे। लिहाजा पुलिस ने तुरंत उसे हिरासत में ले लिया। पुलिस का कहना है कि हमले में मारे गए और घायल लोग अलग-अलग परिवारों से हैं। इनकी आरोपी से कोई रंजिश भी नहीं थी। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है। गांव में भी पुलिस बल तैनात किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS