Bulandshahr Murder: बुलंदशहर में राहगीरों पर फावड़े से हमला, 2 लोगों की मौत के साथ 7 घायल, जानिये वजह?

Bulandshahr Murder: बुलंदशहर में राहगीरों पर फावड़े से हमला, 2 लोगों की मौत के साथ 7 घायल, जानिये वजह?
X
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी का नाम बलबीर सिंह बताया गया है, जो कि खानपुर थाना क्षेत्र के माजरा परवाना गांव का रहने वाला है। इस वारदात के बाद से गांव में तनाव है। पुलिस बल भी तैनात है।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बुलंदशहर (Bulandshahr) से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। यहां एक युवक ने बिना किसी रंजिश के फावड़े से किसानों पर हमला कर दिया। हमले में एक महिला समेत दो किसानों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस (Bulandshahr Police) ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है, जिससे पूछताछ चल रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी का नाम बलबीर सिंह बताया गया है, जो कि खानपुर थाना क्षेत्र के माजरा परवाना गांव का रहने वाला है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बलबीर सिंह मानसिक रूप से अस्वस्थ है। वह घर से ही फावड़ा लेकर निकला था। अचानक उसने वहां से गुजर रहे किसानों और राहगीरों पर अचानक हमला कर दिया। इस हमले में महिला और एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीन सात लोग भी गंभीर रूप से घायल हैं।

वारदात के बाद फरार हुआ आरोपी

पुलिस का कहना है कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था। इस दौरान घटनास्थल की ओर पहुंच रही पुलिस टीम ने आरोपी को भागते देख लिया। उसके कपड़े पर भी खून के निशान थे। लिहाजा पुलिस ने तुरंत उसे हिरासत में ले लिया। पुलिस का कहना है कि हमले में मारे गए और घायल लोग अलग-अलग परिवारों से हैं। इनकी आरोपी से कोई रंजिश भी नहीं थी। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है। गांव में भी पुलिस बल तैनात किया गया है।

Tags

Next Story