बुलंदशहर में अनियंत्रित ट्रक पीएसी टैंट में घुसा, दो जवानों की मौत

बुलंदशहर में अनियंत्रित ट्रक पीएसी टैंट में घुसा, दो जवानों की मौत
X
यह हादसा सिकंदराबाद क्षेत्र में राजमार्ग नंबर-91 स्थित चार नंबर कट पर सुबह करीब चार बजे हुआ। यहां यू टर्न लेते समय ड्राइवर ट्रक से नियंत्रण खो बैठा और डीसीएम से टकराकर सीधे पीएसी जवानों के टैंट में जा घुसा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएसी जवानों की मौत पर दुख जताते हुए संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

बुलंदशहर के सिकंदराबाद क्षेत्र में मंगलवार की सुबह एक अनियंत्रित ट्रक पीएसी जवानों के टैंट में जा घुसा। ट्रक से कुचलकर दो जवानों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हुए। सूचना मिलने पर आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराकर दोनों जवानों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह ट्रक गाजियाबाद की ओर से आ रहा था। सुबह करीब चार बजे सिकंदराबाद क्षेत्र में राजमार्ग नंबर-91 स्थित चार नंबर कट से यू टर्न लेते समय ड्राइवर ट्रक से नियंत्रण खो बैठा। अनियंत्रित ट्रक डीसीएम से टकराकर पीएसी जवानों के टेंट में जा घुसा, जिसके बाद वहां चीख पुकार मच गई।

ट्रक की चपेट में आने से गाजियाबाद निवासी जवान प्रवीन और प्रवीण की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य घायल हो गए। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस के अलावा आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। वहीं, मृतकों के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है।

Tags

Next Story