बुलंदशहर में अनियंत्रित ट्रक पीएसी टैंट में घुसा, दो जवानों की मौत

बुलंदशहर के सिकंदराबाद क्षेत्र में मंगलवार की सुबह एक अनियंत्रित ट्रक पीएसी जवानों के टैंट में जा घुसा। ट्रक से कुचलकर दो जवानों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हुए। सूचना मिलने पर आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराकर दोनों जवानों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह ट्रक गाजियाबाद की ओर से आ रहा था। सुबह करीब चार बजे सिकंदराबाद क्षेत्र में राजमार्ग नंबर-91 स्थित चार नंबर कट से यू टर्न लेते समय ड्राइवर ट्रक से नियंत्रण खो बैठा। अनियंत्रित ट्रक डीसीएम से टकराकर पीएसी जवानों के टेंट में जा घुसा, जिसके बाद वहां चीख पुकार मच गई।
Two PAC jawans on duty lost their lives after a truck collided with another truck, lost control and ran over them in Sikandrabad area of Bulandshahr early morning today. A case has been registered: SP City Surendra Nath Tiwari pic.twitter.com/INanjakWOJ
— ANI UP (@ANINewsUP) February 2, 2021
ट्रक की चपेट में आने से गाजियाबाद निवासी जवान प्रवीन और प्रवीण की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य घायल हो गए। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस के अलावा आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। वहीं, मृतकों के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS