कानपुर में गैंगस्टर मोहम्मद आसिफ के ठिकाने पर चला बुलडोजर, शातिर माफियाओं की सूची तैयार

कानपुर में गैंगस्टर मोहम्मद आसिफ के ठिकाने पर चला बुलडोजर, शातिर माफियाओं की सूची तैयार
X
कानपुर के गैंगस्टर पप्पू स्मार्ट ने बसपा नेता पिंटू सेंगर हत्याकांड का मुख्य आरोपी है। इसके अलावा उसने हत्या के साथ लूट की कई वारदातों को भी अंजाम दिया। वो बड़ा भूमाफिया भी है और जेल में बंद है।

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति (Zero Tolerance Policy) के तहत आज कानपुर (Kanpur) में गैंगस्टर मोहम्मद आसिफ उर्फ पप्पू स्मार्ट (Gangster Pappu Smart) की संपत्तियों पर बुलडोजर चला। जिला प्रशासन (Kanpur District Administration) और नगर निगम (Municipal Corporation) की टीम के साथ भारी पुलिस बल (Police Force) मौके पर तैनात रहा। जल्द ही कई अन्य शातिर अपराधियों की संपत्तियां भी जमींदोज होगी। इसकी बाकायदा सूची तैयार की जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कानपुर में गैंगस्टर मोहम्मद आसिफ के ठिकानों को ध्वस्त करने के लिए नगर निगम की टीम जिला प्रशासन के साथ मौके पर पहुंची। इसके बाद आसिफ के ठिकानों को ध्वस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी। पप्पू स्मार्ट को एक हत्या के मामले में मुख्य साजिशकर्ता के रूप में नामजद किया गया है। उसके खिलाफ कुछ वक्त पहले गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई हुई थी। पप्पू स्मार्ट बसपा नेता पिंटू सेंगर की हत्या के मामले में जेल में बंद है। पुलिस ने चकेरी क्षेत्र में उसकी तीन संपत्तियां चिह्नित की हैं। इन सभी को ध्वस्त किया जाएगा।

बता दें कि बसपा नेता पिंटू सेंगर को चकेरी में 20 जून 2020 को गोलियों से भून दिया गया था। पुलिस ने पप्पू स्मार्ट, सऊद अख्तर, महफूज अख्तर समेत करीब 14 आरोपियों को जेल भेजा था। पप्पू स्मार्ट के खिलाफ दर्जनों केस दर्ज हैं। वो एक बड़ा भूमाफिया भी है। ऐसे में उसकी संपत्ति को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया।

संबंधित अधिकारियों का कहना है कि कई भूमाफिया और अपराधी सूची में हैं। इनके खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई करने की तैयारी चल रही है। सभी विभाग संयुक्त मुहिम के तहत ऐसे अपराधियों पर शिकंजा कस रहे हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही एक बड़े अपराधी की भी संपत्ति पर बुलडोजर चलने वाला है।

Tags

Next Story