UP Crime: सीतापुर में चचेरे भाइयों में चली गोलियां, लखनऊ में नाले में मिला बच्ची का शव, पढ़िये क्राइम से जुड़ी अन्य खबरें

UP Crime: सीतापुर में चचेरे भाइयों में चली गोलियां, लखनऊ में नाले में मिला बच्ची का शव, पढ़िये क्राइम से जुड़ी अन्य खबरें
X
सीतापुर में जहां दो परिवारों के बीच जमीनी विवाद को लेकर फायरिंग हुई, वहीं झांसी में दो दुकानदारों के बीच विवाद के बाद एक दुकान में आग लग गई। इसमें करीब 12 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। यहां जानिये तमाम खबरें...

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के कई जिलों से अपराध से जुड़ी वारदात सामने आई हैं। सीतापुर (Sitapur) में जहां दो परिवारों के बीच जमीनी विवाद (Land Dispute) को लेकर फायरिंग (Firing) हुई, वहीं झांसी (Jhansi) में दो दुकानदारों के बीच विवाद के बाद एक दुकान में आग (Fire In Shop) लग गई। इसमें करीब 12 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं राजधानी लखनऊ (Lucknow) से भी पांच वर्षीय बच्ची का शव (Dead Body) मिला है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीतापुर के महोली के महसुनियागंज निवासी राकेश सिंह का अपने ही चचेरे भाईयों लंबरदार सिंह, सुनील सिंह और अनिल सिंह से जमीनी विवाद चल रहा था। राकेश सिंह के बेटे आदित्य का कहना है कि शनिवार की सुबह अपने पिता के साथ खेत पर गया। रास्ते में अनिल सिंह, सुनील सिंह और लंबरदार सिंह आ गए। उन्होंने गालियां देनी शुरू कर दी। विरोध करने पर लाठियों से हमला कर दिया। आरोपी ने फायरिंग भी की, जिसमें उसके पिता के कान के पास से गोली निकली। लाठियों के हमले में उनके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। फायरिंग सूचना मिलने की खबर पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। वहीं घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिनदहाड़े फायरिंग होने से गांव में दहशत का माहौल है।

झांसी में विवाद के बाद लगी दुकान में आग

झांसी के बड़ा बाजार में ताले वाले मंच के पीछे जूस वाली गली में आज सुबह साइकिलों के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली की आसपास की चार दुकानें भी इसकी चपेट में आ गईं। सूचना मिलते ही दमकल की टीमों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। हालांकि इस दौरान गोदाम में रखी साइकिलें पूरी तरह जलकर खाक हो गई। नुकसान 12 लाख रुपये का बताया जा रहा है। दुकान संचालक का कहना है कि उसका शुक्रवार को एक दुकानदार से विवाद हो गया था। इसके बाद आज सुबह उसके गोदाम में आग लग गई। उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर मामले की जांच करने की मांग की है।

लखनऊ में बच्ची का शव मिला

राजधानी लखनऊ में मोतीनगर स्थित पजावा नाला के किनारे रहने वाली पांच साल की बच्ची का शव बरामद हुआ है। यह बच्ची शुक्रवार रात को संदिग्ध हालात में लापता हो गई थी। यह बच्ची पास ही झोपड़पट्टी में रहती थी। पुलिस के मुताबिक मृतक पांच वर्षीय बच्ची का नाम पलक है। अंदेशा है कि खेलते समय वह नाले में गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि बच्ची का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Tags

Next Story