Unnao Accident: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर डबल डेकर बस दुर्घटनाग्रस्त, 30 घायल यात्रियों में तीन की हालत नाजुक

Unnao Accident: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर डबल डेकर बस दुर्घटनाग्रस्त, 30 घायल यात्रियों में तीन की हालत नाजुक
X
यह हादसा उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में आज सुबह की है। यह बस बिहार से चंडीगढ़ जा रही थी। इनमें तीन यात्रियों की हालत नजुक बनी है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख जताया है।

उत्तर प्रदेश के उन्नाव (Unnao) में आज सुबह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे (Agra - Lucknow Expressway) पर तेज रफ्तार डबल डेकर बस (Double Decker Bus) का अगला पहिया निकल गया। इसके चलते अनियंत्रित बस डिवाइडर से टकराकर खाई में जा गिरी। हादसा होने के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाने का काम शुरू किया। हादसे में घायल 30 यात्रियों में से तीन की हालत बेहद गंभीर बताई ज रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने हादसे पर दुख जताते हुए संबंधित अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हादसा उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में आज सुबह की है। यह बस बिहार से चंडीगढ़ जा रही थी। हादसा होने की सूचना पाते ही संबंधित पुलिस और यूपीडा कर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को बस से बाहर निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया। 30 यात्री घायल हैं, जिसमें तीन की हालत बेहद नाजुक बनी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

उधर, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे कार मालिक 24 वर्षीय रामशरण त्रिपाठी की मौत हो गई। कार में सवार उसके परिवार के चार सदस्य भी घायल हो गए। यह हादसा कन्नौज स्थित तालग्राम थाना क्षेत्र में बिचपुरवा गांव के पास हुआ। हादसे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।

Tags

Next Story