Ghaziabad Accident: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, कार और बस की टक्कर में 6 की मौत

Ghaziabad Accident: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, कार और बस की टक्कर में 6 की मौत
X
Ghaziabad Accident: उत्‍तर प्रदेश के गाजियाबाद में मंगलवार को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (Delhi- Meerut Expressway) पर भीषण हादसा हो गया। एक बस और कार की आपस में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में तकरीबन 6 लोगों की मौत हो गई है।

Ghaziabad Accident: उत्‍तर प्रदेश के गाजियाबाद में मंगलवार को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (Delhi- Meerut Expressway) पर एक बस व कार की आपस में टक्कर (Collides) हो गई। इस दुर्घटना के बाद कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई है और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में घायल आठ साल के बच्चे को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। दुर्घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई थी। इस बात की जानकारी पुलिस को दी गई और मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू की

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (Delhi-Meerut Expressway) पर क्रॉसिंग थाना क्षेत्र में ये हादसा हुआ है। बस की तेज रफ्तार को हादसे का कारण बताया जा रहा है। हादसे में तकरीबन 6 लोगों की मौत हो गई। बस और कार की टक्कर इतनी तेज थी कि हादसे के बाद शव कार में ही फंस गए। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद फंसे हुए शवों को निकाला। पुलिस ने इन सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही, पुलिस ने बस के ड्राईवर को अरेस्ट कर लिया है।

Also Read: Maharashtra Accident: मुंबई-आगरा हाईवे पर भीषण हादसा, होटल में घुसा ट्रक, 7 लोगों की मौत और 28 घायल

कई वाहन गलत साइड में चलते हैं

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर कई जगह वाहन गलत साइड में भी चलते हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह हादसा ट्रैफिक पुलिस की गलती का परिणाम है। खास तौर से अंडरपास के आसपास विपरीत दिशा में चलने वाले दोपहिया वाहन और कार खूब देखी जा सकती हैं। कई बार ऐसा भी होता है कि वाहन चालक गलती से एक्सप्रेसवें में दाखिल हो जाते हैं।

लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर भी हुआ था हादसा

उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ (Pratapgarh) के लीलापुर इलाके में सोमवार को एक गैस टैंकर के टेम्पो पर पलट जाने से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य घायल हो गए थे। यह हादसा जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर हुआ था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने हादसे में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया और मरने वालों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी।

Tags

Next Story