2660 फर्जी कंपनियां बनाकर सरकार को लगाया 15000 करोड़ का चूना, नोएडा पुलिस ने दबोचा

Uttar pradesh news : नोएडा पुलिस के हाथों एक बहुत बड़ा गिरोह पकड़ा गया है, जिसने देश के विभिन्न हिस्सों में लगभग 2660 फर्जी कंपनियां बनाकर सरकार को 15 हजार करोड़ ठगने का काम किया। अब इस गिरोह को नोएडा पुलिस हिरासत में ले लिया है। इस मामले में पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें दो CA हैं। पूछताछ में पता चला है कि आठों आरोपी साथ मिलकर गलत दस्तावेज के आधार पर देश के कई राज्यों में 2660 कंपनियों के माध्यम से जीएसटी रिफंड लेने का काम करते थे। जहां ये लोग फर्जी बिल के माध्यम से जीएसटी क्लेम कर विभिन्न राज के राज्य सरकार को चूना लगाते थे। जहां ये एक कंपनी से लगभग 5 से 10 करोड़ की टैक्स चोरी करते थे।
पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने बताया कि पुलिस में लगातार इसकी शिकायतें आ रही थी कि लोगों के पैन कार्ड का प्रयोग कर फर्जी कंपनी खोलने का प्रयास किया है। नोएडा के साइबर सेल और कोतवाली पुलिस इसकी जांच पड़ताल के बाद मुंबई के रहने वाले मोहम्मद यासीन शेख और बलिया के अश्वनी पांडेय को नोएडा फिल्म सिटी से गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस जांच में उसने अपने पूरे गिरोह के नाम को पुलिस को बताया और फिर पुलिस बाकी के अपराधियों की तलाश कर रही है।
पुलिस जांच में बताया ऐसे करते थे टैक्स की चोरी
पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी इंटरनेट के माध्यम से देश के अलग-अलग क्षेत्रों में रह रहे लोगों का डाटा चेक कर इसमें कॉमन नाम सर्च करते थे। उसके बाद उस नाम का एक काम पढ़ा लिखा आदमी ढूंढते थे। उसका पैन कार्ड का फोन नंबर बदलकर उसमें अपना नंबर रजिस्टर्ड करवा देते थे ताकि फॉर्म रजिस्ट्रेसन के समय ओटीपी उनके मोबाइल पर आए। इसके बाद वो विद्युत विभाग के साइट पर जाकर बिजली का बिल डालकर उस व्यक्ति के नाम से फर्जी कागजात तैयार करते थे। इस तरह ये देश भर के कई हिस्सों में फर्जी बिल बनाकर सरकार को लूटने का काम करते थे, जिसको लेकर जीएसटी अधिकारियों पर भी सवाल खड़े हो रहे थे। अब अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द से जल्द ईडी या आईबी इस मामले की जांच कर सकती है।
Also Read : राम लाल के प्राण प्रतिष्ठा में पीएम मोदी को निमंत्रण,2024 में होगा आयोजन
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS