आईएमएस में करियर वर्कशॉप का आयोजन, छात्रों के कौशल विकास के लिए किया गया एमओयू साइन

IMS Collage Noida: इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज आईएमएस नोएडा में कोर्सेरा के संयुक्त तत्वाधान में करियर वर्कशॉप का आयोजन हुआ। मंगलवार को सेक्टर 62 स्थित संस्थान परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बतौर वक्ता कोर्सेरा के इंडिया एवं एपेक मैनेजिंग डायरेक्टर राघव गुप्ता, इंटरप्राइजेज निदेशक पुष्कर केलकर एवं अकाउंट निदेशक करुण जैन ने अपने विचार प्रकट किए। वहीं आज के कार्यक्रम में संस्थान की डीन मेजर नूपुर गुप्ता की उपस्थिति में छात्रों के कौशल विकास के लिए एमओयू भी साइन किया गया।
वहीं राघव गुप्ता ने छात्रों की शैक्षणिक उन्नति एवं भविष्य के पहलुओं पर चर्चा करते हुए कहा कि “कोर्सेरा फॉर कैम्पस” के साथ हम शिक्षा एवं रोजगार के बीच अंतर को कम कर रहे हैं। हमारे पाठ्यक्रम क्रेडिट के लिए मौजूदा शैक्षणिक पाठ्यक्रमों में बिना किसी समस्या के जुड़ जाते हैं, जिससे संस्थान को अकादमिक उत्कृष्टता को मजबूत करने और अपने छात्रों को उद्योग-अनुरूप नए युग के कौशल से सुसज्जित करने की क्षमता मिलती है। उन्होंने कहा कि हम आईएमएस नोएडा में अपनी करियर अकादमी की शुरुआत करने के लिए उत्साहित हैं, जो यहां के छात्रों की रोजगार क्षमता बढ़ाने और उन्हें भारत की तेजी से विकसित होती डिजिटल अर्थव्यवस्था में सफल होने की क्षमता प्रदान करेगी।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों को संबोधित करते हुए मेजर नूपुर गुप्ता ने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं है। मेजर गुप्ता ने कहा कि छात्रों की शैक्षणिक उन्नति एवं सर्वांगीण विकास संस्थान की पहली प्राथमिकता है। हमारी कोशिश है कि छात्रों के ग्लोबल एक्सपोजर के लिए हम अपनी प्रतिबद्धता अधिक से अधिक दिखाएं। संस्थान द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का सफल आयोजन स्कूल ऑफ आईटी की एचओडी प्रोफेसर मोनिका दीक्षित बाजपेयी के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS