Lucknow में सड़क किनारे दीयों पर डंडे बरसाने वाली महिला पर केस दर्ज, देखिये 'पागलपन' का Viral Video

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में सड़क किनारे दीया विक्रेताओं की दुकानों को नष्ट करने वाली महिला के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए की है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ वारंट जारी कराने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गोमतीनगर स्थित पत्रकारपुरम में एक महिला दीवाली के दिन अस्थायी दुकानों के पास पहुंची और डंडों से दुकान में रखे सामान को नष्ट करने लगी। वो एक के बाद एक वार करते हुए दीयों को तोड़ती चली गई। लोग कुछ समझते, इससे पहले महिला अपना काम करके फिर घर की ओर चली जाती है। इसके बाद लोग समझ नहीं पाते कि आखिर उसने ऐसा कदम क्यों उठाया।
Uttar Pradesh | Police registered a Non-Cognizable Offence against a woman after a video of her went viral on social media in which she can be seen destroying the shops of roadside Diya sellers in Gomti Nagar's Patrakarpuram yesterday.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 25, 2022
(Screengrabs from viral video) pic.twitter.com/nwuMQ4Vq42
इस पूरी घटना का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो अपलोड होते ही वायरल हो गया। कई यूजर्स जहां इस महिला को पागल बताने लगे तो कई उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग करने लगे। वीडियो जब पुलिस के पास पहुंचा तो महिला के खिलाफ गैर संज्ञेय अपराध दर्ज कर लिया। पुलिस का कहना है कि इस महिला से पूछताछ की जाएगी। तय प्रक्रिया का पालन कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उधर, बताया जा रहा है कि आरोपी महिला घर से फरार है। उसके खिलाफ वारंट जारी होते ही महिला को गिरफ्तार करने की दिशा में पुलिस जुट जाएगी।
यूपी लखनऊ गोमतीनगर में पत्रकारपुरम मार्केट स्थित घर से एक महिला ने बाहर आकर वहाँ लगी दुकानों को डंडों से तोड़ा,बैट चलाए और दिवाली की दीये और अन्य सजाने के सामानों को तोड़ दिया !!@lkopolice @nagarnigamlko ऐसे लोगों पर सख़्त करवाई हो pic.twitter.com/DcrcNhdAlN
— Yogita Bhayana योगिता भयाना (@yogitabhayana) October 24, 2022
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS