Gyanvapi Case: भगवान शिव पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में सपा नेता लाल बिहारी पर केस दर्ज, माफी मांगने...

Gyanvapi Case: भगवान शिव पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में सपा नेता लाल बिहारी पर केस दर्ज, माफी मांगने...
X
सपा नेता लाल बिहारी यादव ने ज्ञानवापी मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए भगवान शिव पर अभद्र टिप्पणी की थी। उन्होंने अपने बयान के लिए माफी भी मांगने से इनकार कर दिया था। अब पुलिस ने बिहारी लाल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

देश में धार्मिक सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास करने और धार्मिक भावनाओं को आहत करने वालों पर कानून का शिकंजा कसने लगा है। इस कड़ी में उत्तर प्रदेश विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष एवं सपा नेता लाल बिहारी यादव (Lal Bihari Yadav) के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। उन पर ज्ञानवापी मामले (Gyanvapi Masjid Case) में भगवान शिव पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप है। बजरंग दल (Bajrang Dal) के कार्यकर्ताओं की ओर से दी गई शिकायत में लाल बिहारी के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 ए और 153 बी के तहत मामला दर्ज किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक समाजवादी पार्टी के नेता लाल बिहारी यादव ने पिछले दिनों मीडिया से बातचीत के दौरान ज्ञानवापी मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए भगवान शिव पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसका वीडियो सामने आने पर लोग भड़क गए और लाल बिहारी के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की। इस वीडियो में लाल बिहारी ज्ञानवापी में मिले 'शिवलिंग' को खारिज करते दिखाई देते हैं। वो कहते नजर आते हैं, 'भगवान शिव आदमी थे या पत्थर? वहां शिव का &% मिला था कि पत्थर।' उन्होंने इस बार और भी आपत्तिजनक बातें कहीं।

सपा नेता लाल बिहारी को इस बयान के बाद इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने उन्हें अपनी डिबेट में जोड़ा, लेकिन वो अपने बयान के लिए माफी मांगने की बजाय अपनी बात पर कायम रहा। इस पर लोगों का गुस्सा भड़कता चला गया। हिंदू संगठनों ने लाल बिहारी यादव का पुतला फूंका, लेकिन वो अपनी बात पर अड़े रहे। इस पर बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस में शिकायत दे दी और संबंधित वीडियो भी सौंपे। इसके बाद मुरादाबाद के कंठ थाने में यूपी एमएलसी और सपा नेता लाल बिहारी यादव के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

Tags

Next Story