Chandauli accident : बस ड्राइवर ने ली 'मौत की झपकी', ट्रक से टक्कर के बाद 12 यात्री घायल

Chandauli accident :  बस ड्राइवर ने ली मौत की झपकी, ट्रक से टक्कर के बाद 12 यात्री घायल
X
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह बस पटना से वाराणसी की ओर जा रही थी। चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के सिंघीताली के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस ड्राइवर को अचानक झपकी आ गई, जिससे बस अनियंत्रित होकर एक ट्रक से टकरा गई। हादसा होते यात्रियों के बीच चीख पुकार मच गई। घायलों को पास के अस्पताल में ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत के चलते उन्हें वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर में रेफर कर दिया गया।

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर दो पर रविवार की सुबह एक बस और ट्रक के बीच टक्कर हो गई्। हादसे में बस चालक की मौत हो गई, जबकि बस में सवार 12 लोग घायल हुए। बस में ज्यादातर यात्री परीक्षार्थी थे, जो कि कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की परीक्षा देकर लौट रहे थे। हादसे का कारण बस चालक को झपकी आना बताया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह बस पटना से वाराणसी की ओर जा रही थी। चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के सिंघीताली के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस ड्राइवर को अचानक झपकी आ गई, जिससे बस अनियंत्रित होकर एक ट्रक से टकरा गई। हादसा होते यात्रियों के बीच चीख पुकार मच गई। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और यात्रियों को बस से बाहर निकालने का काम शुरू किया। सूचना मिलते ही पुलिस की टीमें भी मौके पर पहुंच गई और घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद यहां से कई यात्रियों को वाराणसी ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं चिकित्सकों ने बस चालक को मृत घोषित कर दिया। ड्राइवर का नाम धंजी निवासी वाराणसी बताया गया है।

घायलों में अभिषेक रजक सिंगरौली, लल्लू मिश्रा मधुबनी मध्यप्रदेश, सूरजपाल फत्तेपुर, अमित कुमार कुशीनगर, अनुपम यादव अंबेडकर नगर उत्तरप्रदेश, राजेश मिश्रा प्रयागराज, कमला कानपुर देहात, लाल बहादुर अंबेडकर नगर, समीर कुमार शेखपुर, मिथिलेश कुमार नालंदा, बिहार शामिल हैं। घटना के वक्त बस में 40 यात्री सवार थे। ज्यादातर यात्री परीक्षार्थी थे, जो कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर का परीक्षा देकर वापस लौट रहे थे।

Tags

Next Story