चंद्रशेखर आजाद पर हमला करने वाले चार को पुलिस ने दबोचा, पूछताछ के बाद हो सकता है बड़ा खुलासा

चंद्रशेखर आजाद पर हमला करने वाले चार को पुलिस ने दबोचा, पूछताछ के बाद हो सकता है बड़ा खुलासा
X
Chandrashekhar: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर पर 28 जून को सहारनपुर के देवबंद में कुछ हमलावरों द्वारा जानलेवा हमला किया गया था। इसमें गोली लगाने के बाद उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मामले में शामिल चार आरोपियों को पुलिस ने हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया है। आईये जानते है पूरा मामला....

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण पर गोली से हमला करने वाले युवकों को पुलिस ने दबोच लिया है। जानकारी के मुताबिक, चार युवकों को पुलिस ने हरियाणा के अंबाला से गिरफ्तार किया है। इन युवकों में लविश, पोपट और आकाश हैं। तीनों युवक रणखंडी गांव के निवासी हैं। वहीं, इसमें शामिल एक युवक हरियाणा करनाल के गांव गोंदर का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि इन चार में से एक युवक ऐसा हैं, जो पहले एक जेलर पर भी हमला कर चुका है। वह 15 दिन पहले ही जेल से छूटकर वापस आया था। पुलिस इन अपराधियों से पूछताछ के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकती है। इसके साथ ही ऐसा भी माना जा रहा है कि पूछताछ में कई खुलासे भी हो सकते हैं।

वहीं, हमले को लेकर सहारनपुर के पुलिस अधीक्षक विपिन टाडा ने बताया कि यह घटना देवबंद पुलिस थाना क्षेत्र में यूनियन सर्किल के पास शाम करीब पांच बजे घटी थी। घटना के बाद पुलिस और चंद्रशेखर के समर्थकों ने मिलकर, उन्हें नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था। यहां से उन्हें डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। टाडा ने बताया कि घटनास्थल का फॉरेंसिक टीम द्वारा निरीक्षण किया गया है, जिसमें प्रारंभिक जांच के मुताबिक पाया गया कि भीम आर्मी चीफ के वाहन पर चार गोलियां दागी गई थी। इसमें चार से पांच हमलावरों की संख्या बताई जा रही है। हालांकि, इसमें घायल हुए चंद्रशेखर खतरे से बाहर हैं। इसके बाद चंद्रशेखर ने वीडियो संदेश के माध्यम से अपने समर्थकों को शांति बनाए रखने की अपील की थी। इसके साथ ही चंद्रशेखर ने कहा कि उनको ऐसी घटना की उम्मीद नहीं थी।

Also Read: हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए Chandrashekhar, CM योगी पर बोला हमला, बोले- जाति के आधार पर संरक्षण दे रही सरकार

चंद्रशेखर ने घटना पर जताई थी आपत्ति

बता दें कि भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद को 29 जून को अस्पताल से छुट्टी मिली थी। इसके बाद कुछ अपराधियों ने उनकी कार पर अंधाधुंध फायरिंग की। इस दौरान गोली उनके कार के शीशे से टकराई और शीशा टूट गया। इस हमले में उन्हें भी एक गोली लग गई थी।

Tags

Next Story