ग्राहक बनकर पहुंचे उपजिलाधिकारी को MRP से भी महंगी बेची दवाई, सच्चाई पता लगते ही केमिस्ट का हुआ ये हाल

कोरोना महामारी की दूसरी लहर से देश में हर दिन मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। वहीं कुछ लोग अपनी गंदी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला यूपी के जलालाबाद से सामने आया। जहां दवाईओं की एमआरपी से भी ज्यादा वसूली की जानकारी पर उपजिलाधिकारी खुद ग्राहक बनकर पहुंच गये। यहां (MRP) एमआरपी से ज्यादा वसूली करने पर उन्होंने (Medical Store) मेडिकल स्टोर संचालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जलालाबाद के उप जिलाधिकारी सौरभ भट्ट ने बताया कि जलालाबाद कस्बे में एक मेडिकल स्टोर के मालिक के बारे में काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी कि वह मूल्य से अधिक रुपये में दवाइयों की बिक्री कर रहा है। वह 22 रुपये की गोलियों का पत्ता 40 रुपये में बेच रहा है। उन्होंने बताया कि सोमवार को भी कई लोगों ने इस मेडिकल स्टोर वाले की शिकायत की। जिसके बाद उन्होंने सिपाही को उसके पास भेजा और विटामिन सी की गोलियां मंगवायी तो उसने 22 रुपये की जगह 40 रूपये की मांग की।
इसके बाद सिर पर अंगोछा बांधकर मास्क लगाए सादे कपड़ों में उप जिलाधिकारी खुद दवा खरीदने दुकान पर पहुंच गए। भट्ट ने बताया कि जब उन्होंने भी विटामिन सी की गोलियां मांगी तो उसने दवा का पत्ता देते हुए 40 रुपये की मांग की। भट्ट ने बताया कि जलालाबाद थाने के निरीक्षक कोरोना संक्रमित हुए थे और जब उन्होंने इस मेडिकल स्टोर से दवाई मंगाई तो उन्हें भी मूल्य से अधिक में दवाई दी गई थी। इसी के बाद उपजिलाधिकारी के आदेश पर आरोपी मेडिकल स्टोर संचालक विकास गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से तमाम दवाइयां ऐसी बरामद हुई है। जिसमें उसने दवाइयों पर अंकित मूल्य को मार्कर लगाकर मिटा दिया था। ये दवाएं जब्त कर ली गई हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS