उत्तरप्रदेश के होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान की किडनी फेल, पाए गए थे कोरोना पॉजिटिव

उत्तरप्रदेश के होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान की किडनी फेल हो गई है। इसके बाद उनकी हालत और भी ज्यादा गंभीर बताई जा रही है। बता दें कि जुलाई में वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद मेदांता अस्पताल में उन्हें भर्ती करवाया गया था।
नौगांवा विधानसभा के हैं विधायक
चेतन चौहान अमरोहा के नौगांवा विधानसभा के एमएलए हैं। कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद दिन-प्रतिदिन उनकी हालत बिगड़ती ही जा रही है। इसी बीच आज सुबह उनकी किडनी भी फेल हो गई। बताया जा रहा है कि उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है।
प्रणव मुखर्जी की भी हालत गंभीर
आर्मी के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में ताजा बुलेटिन के मुताबिक, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत अपरिवर्तित है और अभी उनकी हालत में स्थिर बनी हुई है। वहीं लगातार प्रणब मुखर्जी की देखभाल की जा रही है और फिलहाल अस्पताल ने कहा कि अभी वह वेंटिलेटर पर ही रहेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS