यूपी में सीएम भूपेश बघेल ने निर्वाचन आयोग से की चुनाव प्रचार का तरीका बताने की मांग, निष्पक्षता पर भी उठाए सवाल

उत्तर प्रदेश (UP) के विधानसभा चुनाव (Assembly Election) जीतने के लिए मैदान पर उतरे राजनीतिक दल एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इन आरोपों के बीच चुनाव निर्वाचन आयोग (Election Commission) भी अछूता नहीं है। यूपी के नोएडा (Noida) में चुनाव प्रचार करने पहुंचे छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने अपने खिलाफ कोविड प्रोटोकॉल (Covid Protocol) का उल्लंघन होने पर कार्रवाई के बाद निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता पर भी सवाल उठाए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक छग के सीएम भूपेश बघेल ने कहा, 'यदि मुझ पर कार्रवाई की गई तो अमरोहा में बीजेपी के प्रत्याशी के खिलाफ क्यों कार्रवाई नहीं हुई। निर्वाचन आयोग को अपनी भूमिका निष्पक्ष रखना चाहिए, अभी शुरुआत में निष्पक्षता नहीं दिखाई दे रही तो आखिरी में हम क्या उम्मीद करेंगे?
उन्होंने आगे कहा, 'मेरे साथ प्रत्याशी, ज़िला कमेटी के अध्यक्ष,15-20 सुरक्षा के कर्मी, यूपी पुलिस और 30-40 संख्या में पत्रकार लोग थे तो फिर मुझ पर ही FIR क्यों? और हम चुनाव प्रचार कैसे करें फिर? निर्वाचन आयोग को फिजिकली बताना चाहिए कि ऐसे चुनाव प्रचार होगा। तो फिर हम वैसे करेंगे।'
बता दें कि भूपेश बघेल नोएडा में कांग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक के लिए डोर-टू-डोर चुनाव प्रचार अभियान चलाया था। इस दौरान उनके साथ भारी भीड़ दिखाई दी थी, जिसे कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन पाया गया। इसके चलते भूपेश बघेल के खिलाफ कार्रवाई की गई। कांग्रेश प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक पहले समाजवादी पार्टी से जुड़ी थी। उन्हें सपा प्रमुख अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव से भी बेहद करीबी जाना जाता था। भीतरी विवाद के चलते पंखुड़ी ने सपा को छोड़ दिया था। इसके बाद उन्होंने बीजेपी जॉइन कर ली थी।
पंखुड़ी पाठक का चुनाव प्रचार करने नोएडा पहुंचे भूपेश बघेल ने आज डोर टू डोर अभियान में लोगों को कांग्रेस के दावों से अवगत कराया और साथ ही स्थानीय प्रत्याशी के कार्यों की भी जानकारी दी गई। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि आने वाले चुनाव में प्रत्याशी के पक्ष में वोट करके कांग्रेस को मजबूत किया जाए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS