Chitrakoot Accident: जनरथ बस और बोलेरो की भीषण टक्कर, पांच की मौत, 10 से अधिक घायल

Chitrakoot Accident: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में आज मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। ये हादसा चित्रकूट में झांसी मीरजापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोपहर करीब 12 बजे जनरथ बस और बोलेरो की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 से अधिक घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, रैपुरा थाना के बगरेही लालापुर के पास ये हादसे हुआ है। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि 10 से अधिक घायल हो गए हैं। हादसे की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इसमें कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर और जिला अस्पताल से प्रयागराज रेफर किया गया है। घटनास्थल पर डीएम और एसपी भी पहुंच गए हैं।
पुलिस ने घायलों को तीन एंबुलेंस से जिला अस्पताल और रामनगर अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि तीन को प्रयागराज रेफर किया गया है। जानकारी के मुताबिक, मृतक मध्य प्रदेश का रहने वाला है, उनकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है। बताया जा रहा है कि जनरथ बस चित्रकूट से प्रयागराज जा रही थी, जबकि बोलेरो चित्रकूट लौट रही थी। इस दौरान बगरेही लालापुर के पास ये बड़ा हादसा हो गया। वहीं, घटना के पीछे मुख्य कारण यह बताया जा रहा है कि बोलेरो अचानक गलत दिशा में आ गई, जिससे टक्कर हो गई।
यह भी पढ़ें:- Bihar: मधेपुरा DM की कार से कुचलकर तीन की मौत, लोगों ने नेशनल हाईवे किया जाम
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो के चिथड़े उड़ गए। इसके अलावा तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बाकी अन्य की इलाज के दौरान मौत हो गई। इन मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है। वहीं, पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS