कानपुर में जुमे की नमाज के बाद दो समुदायों में हिंसक झड़प, जमकर चले पेट्रोल बम और पत्थर, लखनऊ में बढ़ी सुरक्षा

कानपुर में जुमे की नमाज के बाद दो समुदायों में हिंसक झड़प, जमकर चले पेट्रोल बम और पत्थर, लखनऊ में बढ़ी सुरक्षा
X
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी भी कानपुर में मौजूद हैं। यह घटना बाजार बंद कराने को लेकर हुई है।

उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) में आज जुमे की नमाज (Jummah Prayer) के बाद दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प (Violent Clash) हो गई। उपद्रवियों ने आगजनी की और जमकर पत्थराव (Stone Pelting) भी किया। पुलिस बल (Police Force) मौके पर पहुंची, लेकिन हवाई फायरिंग (Aerial Firing) करने के बाद भी हालात काबू में नहीं आए। इस पर पुलिस ने लाठीचार्ज (Lathi charge) कर दिया। हालात पर काबू पा लिया गया है, लेकिन तनाव बना है। खास बात है कि यह घटना तब हुई है, जब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel) और सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) भी कानपुर में मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि यह झड़प बाजार बंद कराने को लेकर हुई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कानपुर में दो दिन पहले ही पोस्टर लगाए गए थे। इन पोस्टरों में मुस्लिमों से जेल भरने का आह्वान किया गया था। बीजेपी की प्रवक्ता नुपुर शर्मा पर आरोप है कि उन्होंने पिछले दिनों टेलीविजन पर बहस के दौरान पैगंबर मोहम्मद से जुड़ा एक विवादित बयान दिया था। तब से नुपुर शर्मा को धमकियां मिल रही हैं। आरोप है कि उन्हें सिर कमल कर देने की धमकियां मिल रही हैं। नुपुर शर्मा के बयान के खिलाफ मुस्लिम संगठनों ने भी बाजार बंद का आह्वान किया था।

आज जुमे की नमाज के बाद यतीमखाना चौराहे पर बाजार खुलने से लोग भड़क गए। इसके बाद दोनों समुदायों के बीच मारपीट हुई और बाद में आगजनी और पत्थर भी चलने लगे। इस दौरान पेट्रोल बम भी फेंके गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने हवाई फायरिंग की, लेकिन पत्थर और पेट्रोल पंप चलते रहे। इस पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। बताया जा रहा है कि हालात पर काबू पा लिया गया है, लेकिन तनाव बना है। मौके पर कई लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है। अभी तक की खबर के मुताबिक छह लोगों के घायल होने की सूचना मिली है।

लखनऊ में भी सुरक्षा बढ़ाई

कानपुर में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प के बाद राजधानी लखनऊ समेत प्रमुख शहरों में संवेदनशील इलाकों में पुलिस की सतर्कता बढ़ा दी गई है। अफवाह फैलाने वालों और दंगा करने वालों की साजिश रचने वालों की धरपकड़ के लिए सोशल मीडिया पर भी निगरानी बढ़ा दी गई है। लखनऊ में जेसीपी कानून व्यवस्था पीयूष मोर्डिया का कहना है कि हम सभी धर्म गुरुओं के संपर्क में हैं। आपसी सौहार्द बनी रहे, इसका दोनों तरफ से भरोसा मिल रहा है। अगर किसी ने माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Tags

Next Story