आगरा में रामनवमी मेले में जमकर चले ईंट-पत्थर, चार लोग घायल, पुलिस ने कड़ी मेहनत से काबू किए हालात

आगरा में रामनवमी मेले में जमकर चले ईंट-पत्थर, चार लोग घायल, पुलिस ने कड़ी मेहनत से काबू किए हालात
X
आगरा के थाना डौकी क्षेत्र के पावसर गांव में रामनवमी पर मेला लगता है। आज भी यहां देवी के पर मेला लगा था। इस दौरान दो पक्ष आपस में भिड़ गए। गांव में अभी भी पुलिस फोर्स तैनात की गई है।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा (Agra) के पावसर गांव में आज रामनवमी मेले (Ram Navami Fair) के दौरान दो पक्षों के बीच जमकर विवाद (Ruckus) हो गया। पहले हाथापाई हुई और बाद में एक-दूसरे पर पत्थर बरसाने (Stone Pelting) लगे। इसमें चार लोग घायल हुए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद हालात को नियंत्रित किए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया है, जबकि जांच शुरू कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला थाना डौकी क्षेत्र के पावसर गांव में रामनवमी पर मेला लगता है। आज भी यहां देवी के पर मेला लगा था। मेले में गांव के ही बच्चों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। दोनों बच्चे लड़ने लगे। इसके बाद समझौता कराने की बजाय परिजन भी आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान दोनों पक्षों ने पथराव भी कर दिया।

इससे मेले में भगदड़ मच गई। जांच अधिकारी बहादुर सिंह ने बताया कि इस पथराव में चार लोग घायल हुए हैं। इन सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों पक्षों के कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। अभी तक शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Tags

Next Story